
लॉ एंड ऑर्डर के नाम पर पुलिसवालों को गुंडागर्दी का लाइसेंस क्यों? देखें दस्तक
AajTak
आज दस्तक देंगे उत्तर प्रदेश की ठोको पुलिस के एनकाउंटर बहादुरों के काले कारनामों पर. कहीं फर्जी मुकदमा दर्ज कर एनकाउंटर का खेल खेला गया, कहीं पर कत्ल का मामला सुलझाने के लिए एक निर्दोष की दोनों टांगे तोड़ दी गई. कहीं यूपी की बेलगाम पुलिस कानून की धज्जियां उड़ाने में पीछे नहीं रही. कानून के रखवाले ही जब कानून के दुश्मन बन जाए तो क्या होगा. आज हम दस्तक देंगे उत्तर प्रदेश की खाकी में छिपे खलनायकों के खिलाफ.

मुंबई महानगर पालिका चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बांद्रा में मीठी नदी के पास शंखनाद किया. कांग्रेस सांसद और मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ ने जनता की चार्जशीट जारी करते हुए दावा किया कि पिछले चार वर्षों में सरकार ने मुंबई महानगर पालिका के लिए कोई सार्थक कदम नहीं उठाया. उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सत्ताधारी वर्ग शहर को बेच रहा है.

उदयपुर में आईटी कंपनी की मैनेजर के साथ गैंगरेप का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. आरोप है कि पार्टी के बाद कंपनी के सीईओ और महिला एग्जीक्यूटिव हेड के पति ने मिलकर कार में इस दरिंदगी को अंजाम दिया. पीड़िता के बयान और मेडिकल रिपोर्ट में चोट के निशान मिलने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच तेज कर दी है. इस मामले में पीड़िता ने जो आपबीती बताई है वो जानकर आप कांप जाएंगे.

मुंबई महानगरपालिका के चुनाव की घोषणा हो चुकी है लेकिन अभी तक किसी भी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. हर्षिता नार्वेकर जो पहले कोलाबा से पार्षद रह चुकी हैं, वे दूसरी बार चुनाव में भाग लेने की योजना बना रही हैं हालांकि उनकी उम्मीदवारी की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है. हर्षिता ने दावा किया है कि इस चुनाव में महायुति विजेता साबित होगी.

भारत ने अमेरिका में H-1B वीजा नियुक्तियों में हो रही देरी और रद्दीकरण को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की है. विदेश मंत्रालय ने बताया कि कई भारतीय नागरिकों से अमेरिकी वीजा अपॉइंटमेंट्स शेड्यूल या रि-शेड्यूल करने में समस्याओं की शिकायतें आई हैं. मंत्रालय ने यह मुद्दा दोनों देशों के अधिकारियों के समक्ष उठाया है.

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने विधानसभा सत्र के दौरान समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला किया. उन्होंने सपा पर आरोप लगाया कि वे गुंडागर्दी को बढ़ावा देते हैं और विकास के असली मायने नहीं समझते. इसके अलावा उन्होंने ब्राम्हण विधायकों की मुलाकात पर भी बात की और कहा कि इसे अलग चश्मे से नहीं देखना चाहिए.








