
लॉर्ड्स टेस्ट में दूसरे दिन भी विकेटकीपिंग नहीं कर रहे ऋषभ पंत, क्या बैटिंग भी कर सकते हैं ध्रुव जुरेल? क्या कहता है ICC का नियम
AajTak
लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आई, जब विकेटकीपर ऋषभ पंत अपने बाएं हाथ की तर्जनी उंगली चोटिल करवा बैठे. बुमराह की दिशाहीन गेंद को कलेक्ट करने के चक्कर में पंत को ये चोट लगी.
इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों ने पहले दिन कसी हुई बॉलिंग की थी. पहले दिन इंग्लैंड ने 83 ओवर में 251 रन बनाए और उसके चार विकेट गिरे. इंग्लैंड की टीम बेन स्टोक्स की कप्तानी और ब्रैंडन मैक्कुलम की कोचिंग में आक्रामक बल्लेबाजी करने के लिए जानी जाती है, लेकिन पहले दिन का खेल में उसके बल्लेबाज टुकटुक बैटिंग करने नजर आए.
पहले दिन भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आई, जब विकेटकीपर ऋषभ पंत अपने बाएं हाथ की तर्जनी उंगली चोटिल करवा बैठे. बुमराह की दिशाहीन गेंद को कलेक्ट करने के चक्कर में पंत को ये चोट लगी. इंजरी के बाद पंत ने कुछ मिनट जरूर विकेटकीपिंग की, लेकिन फिर मैदान से बाहर चले गए. इसके बाद विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ध्रुव जुरेल ने निभाई.
दूसरे दिन भी कीपिंग नहीं कर रहे ऋषभ
ऋषभ पंत इंजरी के चलते दूसरे दिन भी विकेटकीपिंग नहीं करेंगे. बीसीसीआई ने इसे लेकर अपडेट दिया है. इसमें कहा गया है, ऋषभ पंत अपनी बाईं हाथ की तर्जनी उंगली में लगी चोट से उबर रहे हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है. दूसरे दिन भी ध्रुव जुरेल कीपिंग करना जारी रखेंगे.
अब फैन्स के मन में सवाल है कि ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग कर रहे हैं, लेकिन क्या वो बल्लेबाजी कर सकते हैं. तो इसका जवाब है- नहीं. जुरेल फील्डिंग सबस्टीट्यूट के तौर पर मैदान पर उतरे हैं. वह विकेटकीपिंग कर सकते हैं, लेकिन बल्लेबाजी नहीं कर सकते. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के मौजूदा नियमों के अनुसार केवल कन्कशन सब्स्टीट्यूट ही बल्लेबाजी या गेंदबाजी कर सकते हैं. चूंकि पंत को चोट सिर या आंख पर नहीं लगी है, ऐसे में उनकी जगह कन्कशन सब्स्टीट्यूट का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
हाल ही में आईसीसी ने 'परमानेंट इंजरी सब्स्टीट्यूट' नियम को पेश किया था. इसके तहत चोटिल होने पर किसी खिलाड़ी को पूरी तरह रिप्लेस किया जा सकता है. लेकिन ये नियम आईसीसी ने केवल घरेलू क्रिकेट के लिए लाया है, जो अक्टूबर से लागू होगा. अंतरराष्ट्रीय मैचों में यह नियम फिलहाल लागू नहीं होदा.

आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की मांग को खारिज करते हुए उन्हें भारत के बाहर टी20 विश्व कप के मैच खेलने की अनुमति नहीं दी है. आईसीसी ने स्पष्ट किया है कि बांग्लादेश को टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए भारत आना अनिवार्य होगा. यदि वे भारत में मैच खेलने के लिए नहीं आते हैं तो उन्हें अंक गंवाने का सामना करना पड़ सकता है. दूसरी तरफ, बीसीबी के सूत्रों का कहना है कि उन्हें आईसीसी द्वारा इस अनुरोध को अस्वीकार करने की कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है.

विमेंस प्रीमियर लीग 2026 में रेणुका सिंह ठाकुर गुजरात जायंट्स के लिए नई ऊर्जा और आत्मविश्वास के साथ उतरने को तैयार हैं. नई गेंद से स्विंग और दबाव में जिम्मेदारी लेने की क्षमता उन्हें WPL की प्रभावशाली तेज गेंदबाजों में शामिल करती है. RCB विमेंस के लिए WPL में खेले 23 मैचों के अनुभव के साथ अब गुजरात जायंट्स ने उन्हें 60 लाख रुपये में टीम में शामिल किया है.

टेस्ट क्रिकेट में मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज की बहस को भावनाओं से हटाकर आंकड़ों की कसौटी पर परखा गया. इसके लिए पिछले 2 साल में खेले गए सभी टेस्ट मैचों को आधार बनाया गया. इस अवधि में जो रूट ने रनों की निरंतरता और उन्हें बड़े स्कोर में बदलने की क्षमता- दोनों में बाकी बल्लेबाजों से साफ बढ़त बनाई.










