
लॉकडाउन में बेरोजगार हुई महिला ने खोया आपा, 5 मिनट में 10 लाख की शराब कर दी बर्बाद!
AajTak
कोरोना के कारण लॉकडाउन (Lockdown) में जॉब खो चुकी महिला (Jobless Woman) ने कहा कि वह मेंटल हेल्थ की समस्या से जूझ रही है. घटना वाले दिन भी वह मेंटल हेल्थ क्लीनिक गई थी. लेकिन जो रेस्पॉन्स उसे मिला, उसके बाद उसने अपना आपा खो दिया.
बेरोजगार महिला (Jobless) ने आपा खोया और महज 5 मिनट के अंदर उसने 10 लाख रुपए (10, 000 पाउंड ) से ज्यादा की शराब बर्बाद कर डाली. दरअसल, लॉकडाउन (Lockdown) में वह बेरोजगार रही. इस मामले में महिला को कोर्ट के सामने पेश किया गया, जहां उसे 12 सप्ताह जेल में रहने की सजा सुनाई गई है. महिला ने अपील की है कि उसका मानसिक इलाज करवाया जाए, वहीं उसे रिहैब सेंटर भेज जाए. कोर्ट ने महिला पर 5 लाख (5 हजार पाउंड) का जुर्माना भी लगाया गया है. इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था.
More Related News













