
लाल टोपी, चमकती लाइटें... दिल्ली से मुंबई तक कई शहरों में क्रिसमस की रौनक
AajTak
क्रिस्मस के मौके पर दिल्ली, मुंबई और कोलकाता सहित कई शहरों में खूबसूरत रौनक देखने को मिली जहां बाजार सजे हैं और लोग उत्साह के साथ त्योहार मना रहे हैं. दिल्ली के सेक्रेट हार्ट कैथेड्रल, मुंबई के माउंट मेरी चर्च और कोलकाता के पर्क स्ट्रीट इलाके में क्रिस्मस के जश्न की रंगीनी साफ नजर आती है. विभिन्न समुदायों के लोग साथ मिलकर शांति और खुशहाली की दुआएं की.

यूपी में भले ही चुनाव 2027 में हो लेकिन सियासी पिच पूरी तरह से तैयार की जा रही है...अलग अलग मुद्दों पर घमासान जारी है... यूपी विधानसभा में शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन आज योगी आदित्यनाथ एक बार फिर गरजे... अलग अलग मुद्दों को लेकर समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला किया...दंगों का जिक्र किया...अपराध पर घेरा...विकास की बात की तो वहीं माफिया बुलडोजर से लेकर पूजा पाल तक के मुद्दे पर हमलावर दिखे.

पश्चिम बंगाल में चुनावों के मद्देनजर हुमायूं कबीर ने नई राजनीतिक पार्टी जनता उन्नयन पार्टी की घोषणा की है, टीएमसी से सस्पेंड होने के बाद वे चुनावी मैदान में उतरे हैं और दावा करते हैं कि वे बंगाल की सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे. मुस्लिम वोटिंग पॉलिटिक्स का नया दौर बंगाल की राजनीति में उभर रहा है जिसमें धर्म और जाति के मुद्दे प्रमुख हैं. विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि इस विषय पर गहराई से चर्चा कर रहे हैं, खासकर मुस्लिम आबादी और उसके बढ़ते प्रतिशत को लेकर। इस बीच बंगाल में बेरोजगारी, महंगाई, घुसपैठ जैसे मुद्दे भी चुनावी केंद्र बने हुए हैं.











