
लड़की को खुदाई में मिला 1500 साल पुराना 'जादुई' आइना, आता था इस काम, दिखने में है ऐसा
AajTak
हाइफा की रहने वाली 17 साल की अवीव वीजमैन ने उषा नामक प्राचीन स्थल पर खुदाई में हिस्सा लिया और बीजान्टिन काल के आइने की खोज की.
एक हाई स्कूल में पढ़ने वाली लड़की को उत्तरी इजरायल में खुदाई के दौरान एक प्राचीन 'जादुई' आइना मिला है, जो 1500 साल पुराना बताया जा रहा है. इसे तब बुरी नजर से बचने के लिए इस्तेमाल किया जाता था. लड़की ने इजराइल पुरावशेष प्राधिकरण पुरातात्विक द्वारा की जा रही खुदाई में हिस्सा लिया था, तभी उसे ये मिला. कुछ दिन पहले हाइफा की रहने वाली 17 साल की अवीव वीजमैन ने उषा नामक प्राचीन स्थल पर खुदाई में हिस्सा लिया और बीजान्टिन काल की खोज की. उसे 1,500 साल पुराना 'जादुई आइना' मिला.
उषा को ओशा के नाम से भी जाना जाता है. ये गलील में एक यहूदी गांव था, जो नाजरेथ शहर से लगभग 8 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में स्थित है. रोमन उत्पीड़न से भागकर रब्बियों (यहूदियों से जुड़ा शब्द) द्वारा स्थापित शहर के अवशेष हाल ही में मिले हैं, इनमें सड़कें, फर्श, अनुष्ठान स्नान स्थल, तेल और शराब बनाने की मशीन शामिल हैं. शिक्षा मंत्रालय के एक कार्यक्रम के तहत हाई स्कूल के 500 छात्रों ने खुदाई में हिस्सा लिया था. कोर्स के दौरान छात्रों ने माउंट मेरोन से माउंट हर्मन तक 90 किलोमीटर के ट्रेक पर काम किया.
यह भी पढे़ं- दूसरा विश्व युद्ध: मौत की ट्रेन में यहूदी, नाजियों से बचाने आया USA, मिल गया 1945 का VIDEO
मिट्टी के बर्तन का टुकड़ा मिला
इस दौरान छात्रों ने देश भर में स्थित प्राचीन स्थलों पर इजरायल पुरातन प्राधिकरण पुरातात्विक की खुदाई में हिस्सा लिया. ये वो स्थान हैं, जिन्हें भविष्य में जनता के लिए खोला जाएगा. इन्हीं स्थानों में से एक किर्यत अता के नजदीक उषा स्थल है. यहां खुदाई का निर्देशन इजरायल पुरातन प्राधिकरण के पुरातत्वविद् हाना अबू उक्सा अबुद ने किया था.
इस हफ्ते खुदाई में एक विशेष खोज हुई. एक मिट्टी के बर्तन का टुकड़ा मिला है, जो इमारत की दीवारों के बीच जमीन से बाहर निकल रहा था. अवीव ने उसे उठाया और इजरायल पुरातन प्राधिकरण के साउदर्न इजुकेशन सेंटर के निदेशक डॉक्टर इनाट अंबर-आर्मोन को दिखाया, जिन्होंने इसे एक जादुई आइना बताया.

चीनी स्मार्टफोन मेकर Tecno ने भारत में अपना नया फोन लॉन्च कर दिया है. ब्रांड का ये फोन कुछ-कुछ iPhone 17 सीरीज जैसा है. ये स्मार्टफोन 13MP के सिंगल रियर कैमरा के साथ आता है. हालांकि, कंपनी के फोन का डिजाइन ऐसा है, जिसे देखकर लगता है कि इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. टेक्नो का ये फोन 10 हजार रुपये से कम कीमत पर लॉन्च हुआ है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, एक हफ्ते में दूसरी बार बड़े आउटेज का शिकार हुआ. शुक्रवार को भारत, अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई देशों में करोड़ों यूजर्स को प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने में दिक्कत हुई. कई लोगों को लॉगिन पर खाली स्क्रीन दिखी. आउटेज की वजह अब तक साफ नहीं है.

कारों में दिए जाने वाले बड़े-बड़े टचस्क्रीन खतरनाक साबित हो सकते हैं. ऐसी कई रिसर्च में ये बात सामने आ चुकी है कि, सामान्य डैशबोर्ड की तुलना में ऐसी फीचर पैक्ड टचस्क्रीन वाले डैशबोर्ड ड्राइवर को ज्यादा डिस्ट्रैक्ट करते हैं. ऐसे में यह समझना जरूरी है कि, कहीं हम कारों को स्मार्ट बनाने के चक्कर में खतरा तो मोल नहीं ले रहे हैं.










