लखीमपुर कांड: किसानों पर गाड़ी चढ़ाने का वीडियो आया सामने, मोहसिन रजा ने बताया साजिश, देखें
AajTak
लखीमपुर कांड को लेकर सियासत और बवाल जारी है. मृतकों के परिवार से मिलने जा रही प्रियंका गांधी को कल हिरासत में लिया गया था. आज 28 घंटे से ज्यादा बीत जाने के बाद भी उनको रिहा नहीं किया गया है. कांग्रेस कार्यकर्ता इसका विरोध कर रहे हैं. सबसे ज्यादा सुर्खियों में है आप नेता संजय सिहं की तरफ से जारी किया गया वीडियो. इस वीडियो में किसानों पर पीछे से गाड़ी चढ़ाते हुए दिखाया जा रहा है. यूपी के अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री मोहसिन रजा का कहना है कि इस तरह के वीडियो जारी कर विपक्ष सरकार को बदनाम करने की साजिश रच रहा है. देखें और क्या बोले मोहसिन रजा.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.