
रेस्टोरेंट से ऑर्डर किया खाना, फूड पैकेट से निकला 43,000 रुपये कैश!
AajTak
कर्ज में डूबी एक महिला को अचानक ही सैंडविच के नीचे से 43 हजार रुपए मिले. महिला ने भी ईमानदारी का परिचय देते हुए ये पैसे वापस कर दिए. महिला केएफसी (KFC) के टेकअवे बैग में चिकन सैंडविच पैक करवाकर लाई थी. उसी बैग में से महिला को ये पैसे मिले. महिला के व्यवहार की पुलिस ने तारीफ की है.
कर्ज में डूबी एक महिला उस समय हैरान रह गई, जब उसे केएफसी (KFC) के चिकन सैंडविच के पैकेट से 43 हजार रुपए मिले. महिला टेकअवे बैग में चिकन सैंडविच पैक करवाकर घर ले जा रही थी. अचानक मिले इतने रुपए देखकर महिला ने इसे संबंधित लोगों को वापस कर दिया. महिला की ईमानदारी की पुलिस ने भी जमकर तारीफ की.
जोआने ओलिवर जॉर्जिया (अमेरिका) की रहने वाली हैं. उन्होंने लंच में जैसे ही चिकन सैंडविच खाना शुरू किया, उन्हें सैंडविच के नीचे से 43 हजार रुपए लिफाफे में मिले.
डेलीस्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, जोआने इस समय कर्जे में डूबी हुई हैं. इसके बाद भी उन्होंने ये पैसे देखकर पुलिस को फोन किया. मजाकिया अंदाज में उन्होंने कहा कि उनके पास शॉपिंग का विकल्प भी मौजूद था और वह कार की टंकी भी भरवा सकती थी.
WSB TV से बातचीत में उन्होंने कहा, मैंने नोट गिनने शुरू किए, कुल 43 हजार रुपये थे. मैंने इसे तुरंत वापस लिफाफे में रख दिया. इसके बाद लिफाफे को बंद किया. इस दौरान अधिकारी भी वहां आ चुके थे.
वहीं, जैक्सन पुलिस की जांच में सामने आया कि KFC की डिपॉजिट राशि गलती से जोआने के बैग में चली गई थी. पुलिस ने फेसबुक पर जोआने को थैंक्स कहा. फेसबुक पोस्ट में पुलिस ने लिखा-जोआने ने सही काम तो किया ही, उन्होंने मैनेजर की नौकरी भी बचा ली. सोशल मीडिया पर भी तमाम यूजर्स ने जोआने की ईमानदारी की तारीफ की.
वैसे इस तरह के मामले पहले भी सामने आए हैं, जब किसी को अचानक ही कैश मिल गया हो. इसी साल मई में एक शख्स अपने घर की मरम्मत करवा रहा था. तब उसे 2 लाख 40 हजार रुपए लिफाफे के अंदर मिले थे. रेडिट पर Maomoondog नाम के यूजर ने अपनी कहानी शेयर की थी.

टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) ने दुनिया की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी 2026 की लिस्ट जारी कर दी है. इस रैंकिंग में भारत के IISc Bengaluru को टॉप 100 में जगह मिली है. THE की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, जहां अमेरिका और ब्रिटेन वैश्विक सूची में अपना दबदबा बनाए हुए हैं, वहीं 2026 के आंकड़ों से मालूम चलता है कि चीन कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग और फिजिक्स के क्षेत्र में अपनी मौजूदगी दर्ज कर रहा है.

ट्रंप के बेटे ने अमेरिका से क्यों किया लंदन पुलिस को फोन? गर्लफ्रेंड- एक्स बॉयफ्रेंड का झगड़ा थी वजह
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे को लंदन पुलिस को फोन करना पड़ा. क्योंकि उनकी एक दोस्त मुसीबत में फंस गई थी. इसलिए उन्हें जब कुछ नहीं सूझा तो उसने अमेरिका से लंदन पुलिस को कॉल लगा दिया. पुलिस को पता नहीं था कि कॉल करने वाला शख्स कौन है?

Aaj 22 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 22 जनवरी 2026, दिन- गुरुवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी तिथि , शतभिषा नक्षत्र दोपहर 14.27 बजे तक फिर पूर्व भाद्रपद नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.12 बजे से दोपहर 12.54 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 13.53 बजे से दोपहर 15.12 बजे तक, दिशा शूल- दक्षिण.










