
रेलवे ने कैंसिल कर दी ये 24 ट्रेनें, 27 ट्रेनों के रूट डायवर्ट, सफर से पहले यहां देखें पूरी लिस्ट
AajTak
रेलवे ने नॉन- इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. वहीं, 27 ट्रेनों के रूट को डायवर्ट किया गया है. सफर शुरू करने से पहले देखें लिस्ट.
Indian Railway: भारतीय रेल को हमारे देश की लाइफ लाइन कहा जाता है. हमारे देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा रोजाना रेलवे के सफर में रहता है. रेल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए भारतीय रेलवे एक तरफ जहां लगातार यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी कर रहा है. वहीं, दूसरी तरफ ट्रेनों को सुगमता से चलाने के लिए तकनीकी बदलाव भी कर रहा है. इसी कड़ी मे रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता हेतु गोरखपुर-गोंडा खंड पर स्थित मगहर-खलीलाबाद-चुरेब स्टेशनों के मध्य आटोमेटिक सिगनलिंग की कमीशनिंग के परिप्रेक्ष्य में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है. जिसके चलते इस रूप से होकर गुजरने वाले कई ट्रेनें प्रभावित रहेगी. अगर आप आने वाले कुछ दिनों में इस रूट से होकर ट्रेनों में सफर करने वाले हैं. तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है.हम आपको उन सभी ट्रेनों की डिटेल दे रहे हैं जो कुछ दिनों के लिए प्रभावित रहेंगी.
कई ट्रेनों के रूट को किया गया डायवर्ट इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि कमीशनिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के मद्देनजर इस रूट से होकर गुजरने वाली कई गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, रि-शिड्यूलिंग/नियंत्रण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन और स्थगित ठहराव करने का फैसला किया गया है. ताकि कमीशनिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य सुचारू रूप से किया जा सके. ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल >छपरा से 02 एवं 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 22531 छपरा-मथुरा जं. एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी. >मथुरा जं. से 02 एवं 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 22532 मथुरा जं.-छपरा एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी. >छपरा कचहरी से 02 एवं 03 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 15114 छपरा कचहरी-गोमती नगर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी. >गोमती नगर से 03 एवं 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 15113 गोमती नगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी. >गोरखपुर से 03 एवं 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 12531 गोरखपुर-लखनऊ जं. एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी. >लखनऊ जं. से 03 एवं 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 12532 लखनऊ जं.-गोरखपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी. >लखनऊ जं. से 03 एवं 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 12530 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी. >पाटलिपुत्र से 03 एवं 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी. >ऐशबाग से 03 एवं 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी. >गोरखपुर से 04 एवं 05 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी. >ग्वालियर से 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 04137 ग्वालियर-बरौनी विशेष गाड़ी कैंसिल रहेगी. >बरौनी से 05 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 04138 बरौनी-ग्वालियर विशेष गाड़ी कैंसिल रहेगी. >05093/05094 गोरखपुर-गोंडा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 03 एवं 04 सितम्बर, 2024 को कैंसिल रहेगी. >05425/05426 भटनी-अयोध्या धाम जं.-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी 03 एवं 04 सितम्बर, 2024 को कैंसिल रहेगी. >गोंडा से 03 एवं 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 05091 गोंडा-सीतापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी कैंसिल रहेगी. >सीतापुर से 04 एवं 05 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 05092 सीतापुर-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी कैंसिल रहेगी. >05131/05132 गोरखपुर-बहराइच-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 03 एवं 04 सितम्बर, 2024 को कैंसिल रहेगी. >गोरखपुर से 03 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 05031 गोरखपुर-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी कैंसिल रहेगी. >गोंडा से 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 05032 गोंडा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी कैंसिल रहेगी. >05453/05454 गोंडा-सीतापुर-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी 04 एवं 05 सितम्बर, 2024 को कैंसिल रहेगी. >05459/05460 सीतापुर-शाहजहाँपुर-सीतापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 04 एवं 05 सितम्बर, 2024 को कैंसिल रहेगी. >05471/05472 नकहा जंगल-नौतनवा-नकहा जंगल अनारक्षित विशेष गाड़ी 03 एवं 04 सितम्बर, 2024 को कैंसिल रहेगी. >05033/05034 गोरखपुर-बढ़नी-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 03 एवं 04 सितम्बर, 2024 को कैंसिल रहेगी. >05469/05470 नकहा जंगल-नौतनवा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 03 एवं 04 सितम्बर, 2024 को कैंसिल रहेगी.
इन ट्रेनों का होगा रूट डायवर्ट: >बरौनी से 03 एवं 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा.
>नई दिल्ली से 03 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा.
>दरभंगा से 03 एवं 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी.मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा.
>नई दिल्ली से 03 एवं 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी.मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा.

ठाणे में एक 78 साल के बुजुर्ग ऑनलाइन निवेश के नाम पर 1.06 करोड़ रुपये की ठगी के शिकार हो गए. व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए लालच भरे ऑफर देकर आरोपी ने वरिष्ठ नागरिक को झांसा दिया और 21 बार में ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करवाए. पैसे मांगने पर आरोपी ने संपर्क बंद कर दिया. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इंडिगो एयरलाइंस में व्यापक परिचालन दिक्कतों और घरेलू उड़ानों के अचानक रद्द होने पर सुप्रीम कोर्ट में एक पत्र याचिका (Letter Petition) भेजी गई है. अधिवक्ता अमन बंका ने सीजेआई से इस जन समस्या का स्वत: संज्ञान लेने और सीधा दखल देने का आग्रह किया. याचिका में कहा गया है कि यह संकट लाखों लोगों को प्रभावित कर रहा है.

इंडिगो फ्लाइट कैंसिलेशन के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. यात्रियों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं क्योंकि उनकी फ्लाइटें रद्द हो रही हैं. इस बीच दिल्ली एयरपोर्ट ने एक सलाह जारी की है जिसमें बताया गया है कि इंडिगो के फ्लाइट ऑपरेशन अब धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं. यात्रियों से आग्रह किया गया है कि वे घर से निकलने से पहले अपनी बुकिंग और फ्लाइट की स्थिति की जांच कर लें ताकि यात्रा के दौरान किसी भी तरह की असुविधा से बचा जा सके.

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने कहा कि दोपहर 12 बजे तक इंतजार करें, उसके बाद कुरान पढ़ा जाएगा और शिलान्यास कार्यक्रम शुरू होगा. उन्होंने पुलिस प्रशासन से पूरा सहयोग मिलने की बात कही. वहीं, BJP नेता दिलीप घोष ने हुमायूं कबीर पर मुस्लिम वोट बैंक साधने का आरोप लगाया और कहा कि राम मंदिर बन चुका है, अब बाबरी मस्जिद को भूल जाना चाहिए.

बिहार के अररिया में यूपी की रहने वाली शिवानी वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस का कहना है कि जिन शूटरों को 3 लाख रुपये में सुपारी दी गई थी, उनका निशाना दरअसल कोई और महिला टीचर थी. पति पर अफेयर के शक में एक महिला ने यह साजिश रची, लेकिन घटना वाले दिन टारगेट टीचर स्कूल नहीं आई और उसी स्कूटी से जाने वाली शिवानी को शूटरों ने गोली मार दी.

आर्म्स डीलर संजय भंडारी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तरफ से रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ दाखिल सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर राऊज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई अगले साल जनवरी में होगी. बता दें कि PMLA के तहत इस मामले में रॉबर्ट वाड्रा का बयान भी इस साल जुलाई में प्रवर्तन निदेशालय ने दर्ज किया था.

पंजाब जिला परिषद और ब्लॉक समिति के चुनावों का मुद्दा हाईकोर्ट तक पहुंच गया है. विपक्ष का आरोप है कि आम आदमी पार्टी लोकल बॉडी इलेक्शन में सरकारी तंत्र का दुरपयोग कर रही है. बीजेपी और अकाली दल के बाद कांग्रेस पार्टी की तरफ से हाईकोर्ट में चुनावों को लेकर एक याचिका दायर की गई है. जिसमें नॉमिनेशन की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की गई है.

दिल्ली में नेहरू सेंटर इंडिया के लॉन्च कार्यक्रम में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने बीजेपी और उससे जुड़ी विचारधारा पर सीधा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि वही सोच, जिसने महात्मा गांधी की हत्या का रास्ता तैयार किया था, आज भी सक्रिय है और उसके अनुयायी गांधी के कातिलों का महिमामंडन करते हैं. सोनिया ने यह भी कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की विरासत को तोड़ने-मरोड़ने और उन्हें बदनाम करने की सुनियोजित मुहिम चलाई जा रही है.

दिल्ली की विशेष अदालत ने गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई की NIA कस्टडी 7 दिन और बढ़ा दी है. हाई सिक्योरिटी के बीच NIA मुख्यालय में हुई सुनवाई के दौरान स्पेशल जज ने ये फैसला सुनाया. एजेंसी को आगे भी सलमान खान फायरिंग, सिद्धू मूसेवाला मर्डर और बाबा सिद्दीकी हत्या जैसे मामलों में वांटेड अनमोल से पूछताछ करनी है.

इंडिगो फ्लाइट रद्दीकरण के कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों में खासा तनाव देखा जा रहा है. दिल्ली एयरपोर्ट ने इस बीच एक सलाह जारी की है कि इंडिगो के फ्लाइट ऑपरेशन अब धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं. इसलिए यात्रियों से निवेदन है कि वे घर से निकलने से पहले अपनी बुकिंग और फ्लाइट की स्थिति को अवश्य जांच लें ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके. यह जानकारी यात्रियों के लिए राहत भरी खबर के रूप में आई है क्योंकि कई फ्लाइटें रद्द होने के कारण यात्रा बाधित हो रही थी.

चुनाव आयोग ने केरल में SIR की मियाद बढ़ाने का फैसला किया है. इंडिगो फ्लाइट कैंसिलेशन के कारण रेलवे ने कई रूट्स पर 116 अतिरिक्त कोच लगाए और साबरमती-दिल्ली के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 15 हजार लोगों की क्षमता वाला डिटेंशन सेंटर मॉडल सामने आया है, जिसमें बायोमेट्रिक और CCTV सुरक्षा होगी. फीफा ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पहला शांति पुरस्कार दिया.


