
रश्मिका मंदाना की 'मायसा' की पहली झलक आई सामने, 2026 में होगा धमाका
AajTak
फिल्म 'मायसा' की पहली झलक आखिरकार सामने आ चुकी है. ये साल की सबसे इंटेंस फर्स्ट ग्लिम्प्स में से एक मानी जा रही है. इस झलक में रश्मिका मंदाना अपने अब तक के सबसे खतरनाक और दमदार अवतार में नजर आ रही हैं, जिसने दर्शकों के होश उड़ा दिए हैं.
रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'मायसा' की पहली झलक सामने आ गई है. इसे भारत की पहली ऐसी पैन-इंडिया फिल्म बताया जा रहा है, जिसमें एक महिला स्टार लीड रोल कर रही है. जबरदस्त एक्शन और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म में रश्मिका एकदम अलग अवतार में नजर आएंगी. एक्ट्रेस पहले 'पुष्पा', 'एनिमल' और 'द गर्लफ्रेंड' जैसी सुपरहिट फिल्मों से तहलका मचा चुकी हैं. एक बार फिर उन्हें जबरदस्त अंदाज में देखा जाएगा.
रश्मिका ने उड़ाए होश
फिल्म 'मायसा', अपनी शुरुआती झलक सामने आने के बाद से हर तरफ चर्चा में है. धीरे-धीरे फिल्म को लेकर उत्सुकता इतनी बढ़ गई कि यह साल की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मों में शामिल हो गई. अब इस पूरे क्रेज के बीच फिल्म की पहली झलक आखिरकार सामने आ चुकी है. ये साल की सबसे इंटेंस फर्स्ट ग्लिम्प्स में से एक मानी जा रही है. इस झलक में रश्मिका मंदाना अपने अब तक के सबसे खतरनाक और दमदार अवतार में नजर आ रही हैं, जिसने दर्शकों के होश उड़ा दिए हैं.
'मायसा' साल के सबसे रोमांचक सिनेमाई अनुभवों में से एक बनती नजर आ रही है. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार फिल्म की पहली झलक सामने आ चुकी है, जो पूरी तरह से इलेक्ट्रिफाइंग है. दमदार ओपनिंग नैरेशन के साथ रश्मिका को मायसा के रूप में पेश किया गया है, वहीं जलते हुए जंगल के सीन और उसके साथ चलता जबरदस्त बैकग्राउंड स्कोर मिलकर एक बेहद तीव्र और प्रभावशाली माहौल रचते हैं.
हाई ऑक्टेन थ्रिलर देखने को हो जाइए तैयार
फिल्म का BGM इस झलक को और भी ताकतवर बना देता है. ये सच में रौंगटे खड़े कर देने वाला है. यह रश्मिका के गुस्से, जुनून और उनकी तीखी मौजूदगी को पूरी तरह से सपोर्ट करता है. क्रिटिक्स और दर्शक दोनों ही इस फर्स्ट ग्लिम्प्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं. रश्मिका मंदाना को इतने दमदार और इंटेंस किरदार में देखना वाकई हैरान करने वाला और यादगार अनुभव साबित हो रहा है.

जब धर्मेंद्र ने किसिंग सीन से नहीं किया इनकार, बिना हिचके शूट किए इंटीमेट मोमेंट, हैरान था डायरेक्टर
धर्मेंद्र ने फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रो' से अपने करियर में धमाकेदार वापसी की थी. उनकी परफॉर्मेंस ने दर्शकों के दिलों को छू लिया था. फिल्म में धर्मेंद्र और नफीसा अली के बीच इंटीमेट सीन भी थे. लेकिन दोनों में से किसी ने इन्हें करने से इनकार नहीं किया था.

क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 2 में नोयना के किरदार में बरखा बिष्ट ने अपनी छाप छोड़ी है. मिहिर और तुलसी के पारिवारिक विवाद ने कहानी को नया मोड़ दिया है. नोयना के शांति निकेतन पर कब्जा करने को लेकर यूजर्स के मिक्स्ड रिएक्शन हैं. एक वीडियो में नोयना तुलसी की तरह शांति निकेतन को टूर देती दिखी. जिससे लोग नाराज हैं.

नेगेटिव रिव्यू, 'धुरंधर' के तूफान में भी डटी 'अवतार 3'... मंडे टेस्ट में भी बना रहा दर्शकों का प्यार
'अवतार 3' को जैसे रिव्यू मिले थे उससे लगा था कि इतनी बड़ी फिल्म का भविष्य संकट में णा आ जाए. ऊपर से इंडिया में इसके सामने 'धुरंधर' जैसा तूफान था. मगर 'अवतार' की ब्रांड वैल्यू ए इंडियन दर्शकों की लॉयल्टी तगड़ी है. इसने 'अवतार 3' को संभाल रखा है.










