
जब पर्दे पर छाए बॉलीवुड के एक्स-कपल्स, काम के लिए भुलाया दिल का दर्द
AajTak
बॉलीवुड में ऐसे कई एक्टर्स हैं जो प्रोफेशनल कमिटमेंट के लिए अपनी आपसी अनबन भुलाकर साथ आए हैं. आज हम आपको उन एक्स-कपल्स के बारे में बताते हैं जो एक वक्त पर अपने रियल लाइफ रोमांस को लेकर चर्चा में थे लेकिन फिर ब्रेकअप के बाद दर्द भुलाकर फिल्में की.
धर्मा प्रोडक्शन्स की तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी फिल्म जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक देने वाली है. इस रोमांटिक-ड्रामा फिल्म में कार्तिक आर्यन-अनन्या पांडे की जोड़ी पर्दे पर दिखाई देने वाली है. रिपोर्ट्स हैं कि कार्तिक-अनन्या एक्स-कपल हैं. दोनों डेट कर चुके हैं. ब्रेकअप के बाद पहली बार दोनों फिल्म में साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले ये एक्स-कपल पत्नी पत्नी और वो फिल्म में दिखाई दिया था.
कार्तिक-अनन्या की ठंडी पड़ी जोड़ी!
कार्तिक-अनन्या की तमाम प्रमोशनल एक्टीविटीज के बावजूद फिल्म का बज बनता दिखाई नहीं दे रहा है. इसकी वजह इनकी ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री मानी जा रही है. हालांकि बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स रहे हैं जो एक्स-कपल होने के बावजूद अपनी पर्सनल अनबन को साइड कर पर्दे पर रोमांस करते दिखे हैं. प्रोफेशनल कमिटमेंट की वजह से उन्होंने काम पर आंच नहीं आने दी. आइये आपको ऐसे ही कुछ फेमस कपल्स के बारे में बताते हैं.
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण- रणबीर और दीपिका का अफेयर बॉलीवुड के सबसे चर्चित रोमांस में से एक था. दोनों 'बचना ऐ हसीनों' में साथ काम करने के दौरान करीब आए, लेकिन बाद में ब्रेकअप हो गया. ब्रेकअप के बाद भी उन्होंने 'ये जवानी है दीवानी' (2013) और 'तमाशा' (2015) जैसी सुपरहिट फिल्में कीं. उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री आज भी फैंस को पसंद है. दोनों ने प्रोफेशनलिज्म दिखाते हुए ब्रेकअप को काम पर हावी नहीं होने दिया.
सलमान खान और कटरीना कैफ- सलमान और कटरीना का रिश्ता काफी लंबा चला, वो ब्रेकअप के बाद भी अच्छे दोस्त बने रहे. ब्रेकअप के बाद उन्होंने 'एक था टाइगर' (2012), 'टाइगर जिंदा है' (2017) और 'भारत' (2019) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में साथ कीं. कटरीना आज भी सलमान की फैमिली के करीब हैं, और उनकी जोड़ी को फैंस हमेशा पसंद करते हैं.
शाहिद कपूर और करीना कपूर- शाहिद और करीना की लव स्टोरी 'जब वी मेट' की शूटिंग के दौरान पीक पर थी, लेकिन फिल्म रिलीज से ठीक पहले ब्रेकअप हो गया. कई सालों बाद वे 'उड़ता पंजाब' (2016) में साथ नजर आए, हालांकि उनका साथ में कोई सीन नहीं था. लेकिन दोनों ने मैच्योर तरीके से आगे बढ़कर दिखाया कि पास्ट को भुलाकर प्रोफेशनल रहना जरूरी है.

जब धर्मेंद्र ने किसिंग सीन से नहीं किया इनकार, बिना हिचके शूट किए इंटीमेट मोमेंट, हैरान था डायरेक्टर
धर्मेंद्र ने फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रो' से अपने करियर में धमाकेदार वापसी की थी. उनकी परफॉर्मेंस ने दर्शकों के दिलों को छू लिया था. फिल्म में धर्मेंद्र और नफीसा अली के बीच इंटीमेट सीन भी थे. लेकिन दोनों में से किसी ने इन्हें करने से इनकार नहीं किया था.

क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 2 में नोयना के किरदार में बरखा बिष्ट ने अपनी छाप छोड़ी है. मिहिर और तुलसी के पारिवारिक विवाद ने कहानी को नया मोड़ दिया है. नोयना के शांति निकेतन पर कब्जा करने को लेकर यूजर्स के मिक्स्ड रिएक्शन हैं. एक वीडियो में नोयना तुलसी की तरह शांति निकेतन को टूर देती दिखी. जिससे लोग नाराज हैं.

नेगेटिव रिव्यू, 'धुरंधर' के तूफान में भी डटी 'अवतार 3'... मंडे टेस्ट में भी बना रहा दर्शकों का प्यार
'अवतार 3' को जैसे रिव्यू मिले थे उससे लगा था कि इतनी बड़ी फिल्म का भविष्य संकट में णा आ जाए. ऊपर से इंडिया में इसके सामने 'धुरंधर' जैसा तूफान था. मगर 'अवतार' की ब्रांड वैल्यू ए इंडियन दर्शकों की लॉयल्टी तगड़ी है. इसने 'अवतार 3' को संभाल रखा है.










