
क्यों आते ही भुला दिए जाते हैं आज के गाने? 'सिंगल पापा' के कम्पोजर अमन पंत ने बताई बड़ी वजह
AajTak
म्यूजिक कंपोजर अमन पंत ने 'द फैमिली मैन' सीजन 3 की सॉनिक आइडेंटिटी और नेटफ्लिक्स की 'सिंगल पापा' के सात गानों की रचना में नागामीज संगीत और पारंपरिक इंस्ट्रुमेंट्स का उपयोग किया. उन्होंने संगीत की घटती शेल्फ लाइफ, सोशल मीडिया पर एआई के प्रभाव और कॉर्पोरेटाइजेशन पर भी अपने विचार रखे.
नेटफ्लिक्स सीरीज 'सिंगल पापा' में सात गाने की कंपोज करने वाले म्यूजिक कंपोजर अमन पंत का शेड्यूल इन दिनों पैक है. इंडिया टुडे/आजतक को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अमन ने 'द फैमिली मैन' के 'देगा जान' गाने को नागामी (नागालैंड) साउंड्स का इस्तेमाल करके बनाने के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि फादरहुड ने कुणाल खेमू की 'सिंगल पापा' के गानों को कैसे प्रभावित किया. म्यूजिक कंपोजर ने आगे आज के संगीत की घटती शेल्फ लाइफ, सोशल मीडिया पर पुरानी मेलोडीज में एआई के इस्तेमाल और इन दिनों कॉर्पोरेट कंपनियों के संगीत निर्माण पर प्रभाव के बारे में भी अपने विचार शेयर किए.
द फैमिली मैन 3 में कैसे दिया म्यूजिक
'द फैमिली मैन' सीजन 3 की सॉनिक आइडेंटिटी पर काम करने के बारे में बात करते हुए अमन ने पंत कहा, '(शो के को-क्रिएटर) राज निदिमोरू के साथ द फैमिली मैन सीजन 3 पर पहली बार मैंने काम नहीं किया. मैं पहले उनके साथ गन्स एंड गुलाब्स और सिटाडेल पर काम कर चुका था, इसलिए हमारे बीच अच्छा रिश्ता था. जब मुझे इसे बनाने के लिए अप्रोच किया गया, तो यह एक चैलेंज था क्योंकि सीजन 1 और 2 के लिए सचिन-जिगर ने जो थीम कंपोज की थी, वो बहुत आइकॉनिक है.'
उन्होंने कहा, 'उस थीम के स्वाद को रखते हुए नए सीजन के लिए कुछ अलग बनाना एक चैलेंज था. लेकिन मैंने इसे ऑर्गेनिक तरीके से लिया. मुझे पता था कि हमें कुछ ऐसा बनाना है जिसमें नागालैंड, नागामीज इंस्ट्रुमेंटेशन और उनकी ट्राइबल म्यूजिक शामिल हो. नागालैंड का संगीत बहुत वाइड है क्योंकि वहां अलग-अलग ट्राइब्स हैं और अलग-अलग तरह के म्यूजिकल इंस्ट्रुमेंट्स हैं, जो भारत में बड़े रूप में इस्तेमाल नहीं होते. वे उस खास क्षेत्र के हैं.'
अमन ने बताया कि वे अलग-अलग म्यूजिकल इंस्ट्रुमेंट्स की खोज के लिए नागालैंड गए थे. उन्होंने कहा, 'मैं वहां गया ताकि पता कर सकूं कि हमें किस तरह के इंस्ट्रुमेंट्स चाहिए. कभी-कभी ये सब आपको सोशल मीडिया या यूट्यूब पर नहीं मिलता. यह हमारे लिए एक अच्छी एक्सप्लोरेशन थी. मुझे नागालैंड से दिलचस्प साउंडिंग इंस्ट्रुमेंट्स मिले जैसे ताती नाम का एक इंस्ट्रुमेंट, जिसका मैंने इस्तेमाल किया. फिर नागामीज लॉग ड्रम्स और नागामीज ट्रेडिशनल हॉर्न्स. ऐसे दिलचस्प इंस्ट्रुमेंट्स थे जिन्हें मैंने कंटेम्परेरी इलेक्ट्रॉनिक वाइब्स के साथ फ्यूज किया. लोगों ने इसे सराहा है, और क्रिटिक्स ने भी इसके बारे में लिखा है.'
कुणाल खेमू की सिंगल पापा













