
धुरंधर की सक्सेस के बाद अक्षय खन्ना ने बढ़ाई फीस, विवाद के बाद छोड़ी दृश्यम 3?
AajTak
चर्चा है फिल्म धुरंधर की जबरदस्त सफलता के बाद अक्षय खन्ना ने सुपरहिट फ्रेंचाइजी दृश्यम 3 से वॉकआउट कर लिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, फीस बढ़ोतरी और क्रिएटिव डिफरेंस के कारण एक्टर ने फिल्म छोड़ने का फैसला किया है. हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है. मूवी में अक्षय खन्ना ने ऐसा स्वैग दिखाया कि लोगों के लिए उनसे नजरें हटाना मुश्किल हो गया. डांस हो या दमदार डायलॉग डिलीवरी, हर सीन में अक्षय खन्ना छाए हैं. फिल्म की सक्सेस के बाद मेकर्स के बीच एक्टर की डिमांड बढ़ गई है. लेकिन इस बीच एक चौंकाने वाली खबर आई है.
अक्षय ने छोड़ी दृश्यम 3? सुनने में आया है कि एक्टर ने सुपरहिट फ्रेंचाइजी दृश्यम 3 से हाथ पीछे खींच लिए हैं. बॉलीवुड मशीन की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर ने अजय देवगन की फिल्म से वॉकआउट कर लिया है. इसकी वजह फीस को लेकर इश्यू और क्रिएटिव डिफरेंस बताए जा रहे हैं. रिपोर्ट में दावा है कि अक्षय खन्ना ने धुरंधर की जबरदस्त सफलता के बाद अपनी फीस में भारी बढ़ोतरी की मांग की है.
पैसों के अलावा, उन्होंने दृश्यम 3 में अपने ऑनस्क्रीन लुक में बड़े बदलाव करने को कहा है. जानकारी के मुताबिक, अक्षय की इन डिमांड्स की वजह से मेकर्स के साथ उनकी अहमति हुई. जिसके चलते एक्टर ने फिल्म से पीछे हटने का फैसला किया है.
लेकिन अभी भी आस बाकी है. अंदरूनी सूत्र कहते हैं कि अक्षय खन्ना और मेकर्स के बीच बातचीत अभी चल रही है. एक्टर के फिल्म से बाहर होने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है. इसलिए फैंस फिल्म में अक्षय खन्ना को लेकर उम्मीद बनाए रख सकते हैं. धुरंधर की सफलता के बाद अक्षय की हाई डिमांड को देखते हुए उन्हें फिल्म से जाने देना मेकर्स के लिए घाटे का सौदा हो सकता है. हाल ही में फिल्म की पहली झलक सामने आई थी. मूवी को अगले साल 2 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा.
वहीं बात करें फिल्म धुरंधर की कमाई की तो, इसने 19 दिनों में 590 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. मूवी जल्द 600 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय के अलावा संजय दत्त, राकेश बेदी, रणवीर सिंह, सारा अर्जुन अहम रोल में नजर आए. फिल्म को क्रिटिक्स और पब्लिक दोनों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.

जब धर्मेंद्र ने किसिंग सीन से नहीं किया इनकार, बिना हिचके शूट किए इंटीमेट मोमेंट, हैरान था डायरेक्टर
धर्मेंद्र ने फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रो' से अपने करियर में धमाकेदार वापसी की थी. उनकी परफॉर्मेंस ने दर्शकों के दिलों को छू लिया था. फिल्म में धर्मेंद्र और नफीसा अली के बीच इंटीमेट सीन भी थे. लेकिन दोनों में से किसी ने इन्हें करने से इनकार नहीं किया था.

क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 2 में नोयना के किरदार में बरखा बिष्ट ने अपनी छाप छोड़ी है. मिहिर और तुलसी के पारिवारिक विवाद ने कहानी को नया मोड़ दिया है. नोयना के शांति निकेतन पर कब्जा करने को लेकर यूजर्स के मिक्स्ड रिएक्शन हैं. एक वीडियो में नोयना तुलसी की तरह शांति निकेतन को टूर देती दिखी. जिससे लोग नाराज हैं.

नेगेटिव रिव्यू, 'धुरंधर' के तूफान में भी डटी 'अवतार 3'... मंडे टेस्ट में भी बना रहा दर्शकों का प्यार
'अवतार 3' को जैसे रिव्यू मिले थे उससे लगा था कि इतनी बड़ी फिल्म का भविष्य संकट में णा आ जाए. ऊपर से इंडिया में इसके सामने 'धुरंधर' जैसा तूफान था. मगर 'अवतार' की ब्रांड वैल्यू ए इंडियन दर्शकों की लॉयल्टी तगड़ी है. इसने 'अवतार 3' को संभाल रखा है.










