
एक्शन धुरंधरों के बीच हुई प्यार की जीत! 2025 में बॉलीवुड लव स्टोरीज का कमाल... कार्तिक की फिल्म से होगी हैप्पी एंडिंग ?
AajTak
2025 में बॉलीवुड लव स्टोरीज ने ऐसा धमाका किया जिसका असर ज्यादा हुआ, शोर कम. इस साल बॉलीवुड की लगभग सारी बड़ी लव स्टोरीज को थिएटर्स में दर्शक और बॉक्स ऑफिस पर सॉलिड कलेक्शन नसीब हुआ. मगर ये एंड नहीं है... साल की आखिरी बड़ी बॉलीवुड फिल्म कार्तिक आर्यन की 'तू मेरी मैं तेरा...' भी लव स्टोरी है.
बॉलीवुड के लिए 2025 का सबसे बड़ा हासिल है कि उसका सिग्नेचर फिल्म जॉनर जनता में इस साल खूब चला— लव स्टोरीज़. पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड अलग-अलग मसाले खूब आज़मा रहा है. पर लव स्टोरीज़ हमेशा बॉलीवुड की पहचान रही हैं. लॉकडाउन के बाद बड़ी कामयाबी के लिए एक्शन-एंटरटेनर मसाला फिल्मों पर फोकस करते बॉलीवुड में, लव स्टोरीज़ का क्रेज़ थोड़ा कम होता दिख रहा था. मगर 2025 में लव स्टोरीज़ ने धमाकेदार कमबैक किया है.
इस साल की सबसे आख़िरी लव स्टोरी, कार्तिक आर्यन स्टारर ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ अभी रिलीज़ होनी बाकी है. पर उससे पहले बॉलीवुड की लव स्टोरीज़ ने पूरे साल बॉक्स ऑफिस पर खूब कामयाबी बटोरी है.
लव स्टोरीज़ पर ऑडियंस ने लुटाया दिल 2025 में बॉलीवुड लव स्टोरीज़ ने क्या कमाल किया है, इसका सबसे बड़ा सबूत अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ है. बिना किसी शोर-शराबे के बनी, नए चेहरों वाली इस म्यूज़िकल लव स्टोरी से ट्रेड को कुछ खास उम्मीद नहीं थी. पर रिलीज़ होने के बाद एक वक़्त तो इस फिल्म के टिकट मिलना मुश्किल हो गए. 337 करोड़ से ज्यादा नेट कलेक्शन करने वाली ‘सैयारा’ 2025 की तीसरी सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म है.
हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ भी इसी लिस्ट में है. 25 से 30 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 80 करोड़ से ज्यादा नेट कलेक्शन किया. ये इस साल की सबसे फायदेमंद फिल्मों में से एक है. ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने दिलजले आशिक स्टाइल कहानी से दर्शकों का दिल जीता. और ऐसी ही थीम वाली एक और लव स्टोरी ‘तेरे इश्क में’ भी बड़ी हिट साबित हुई. आनंद एल राय की इस लव स्टोरी में धनुष और कृति सेनन की जोड़ी ने लोगों के दिल में जगह बना ली. 112 करोड़ से ज्यादा नेट कलेक्शन के साथ ‘तेरे इश्क में’ साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड हिट्स में से एक रही.
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की जोड़ी लेकर आई ‘थामा’ एक अलग लव स्टोरी थी. हॉरर यूनिवर्स की इस वैम्पायर लव स्टोरी ने भी 100 करोड़ से काफी ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया. 'दे दे प्यार दे 2' में अजय देवगन और रकुलप्रीत सिंह की डिफरेंट लव स्टोरी भी दर्शकों ने पचा ली. ये फिल्म भी 70 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर कामयाब साबित हुई. मोटा-मोटा अंदाजा लगाया जाए तो इन चर्चित लव स्टोरीज ने ही बॉलीवुड को इस साल करीब 1000 करोड़ का नेट कलेक्शन दिया है.
इस साल केवल एक लव स्टोरी हुई फ्लॉप 2025 में बड़े बॉलीवुड नामों वाली चर्चित लव स्टोरीज़ में से लगभग सभी को बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी मिली. ‘मेट्रो इन दिनों’, ‘परम सुंदरी’ और ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ बहुत धमाकेदार हिट्स नहीं थीं. मगर इन्होंने थिएटर्स में दर्शक ठीक-ठाक बटोरे और बॉक्स ऑफिस आंकड़ों के लिहाज़ से भी कामयाब रहीं. जबकि एक वक्त ट्रेड ये अनुमान लगा रहा था कि ये तीनों फिल्में फ्लॉप हो सकती हैं.

जब धर्मेंद्र ने किसिंग सीन से नहीं किया इनकार, बिना हिचके शूट किए इंटीमेट मोमेंट, हैरान था डायरेक्टर
धर्मेंद्र ने फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रो' से अपने करियर में धमाकेदार वापसी की थी. उनकी परफॉर्मेंस ने दर्शकों के दिलों को छू लिया था. फिल्म में धर्मेंद्र और नफीसा अली के बीच इंटीमेट सीन भी थे. लेकिन दोनों में से किसी ने इन्हें करने से इनकार नहीं किया था.

क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 2 में नोयना के किरदार में बरखा बिष्ट ने अपनी छाप छोड़ी है. मिहिर और तुलसी के पारिवारिक विवाद ने कहानी को नया मोड़ दिया है. नोयना के शांति निकेतन पर कब्जा करने को लेकर यूजर्स के मिक्स्ड रिएक्शन हैं. एक वीडियो में नोयना तुलसी की तरह शांति निकेतन को टूर देती दिखी. जिससे लोग नाराज हैं.

नेगेटिव रिव्यू, 'धुरंधर' के तूफान में भी डटी 'अवतार 3'... मंडे टेस्ट में भी बना रहा दर्शकों का प्यार
'अवतार 3' को जैसे रिव्यू मिले थे उससे लगा था कि इतनी बड़ी फिल्म का भविष्य संकट में णा आ जाए. ऊपर से इंडिया में इसके सामने 'धुरंधर' जैसा तूफान था. मगर 'अवतार' की ब्रांड वैल्यू ए इंडियन दर्शकों की लॉयल्टी तगड़ी है. इसने 'अवतार 3' को संभाल रखा है.










