
'ये दिल मांगे मोर...' आनंद महिंद्रा ने किया 12th Fail मूवी का रिव्यू, विक्रांत मेस्सी ने किया रिएक्ट
AajTak
आनंद महिंद्रा ने फिल्म के एक्टर्स की परफॉर्मेंस की भी खूब तारीफ की है. उन्होंने इस तरह की फिल्म बनाने के लिए इसके डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा की भी सराहना की.
महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने 12th Fail फिल्म देखने के बाद इसका रिव्यू सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने अपने फैंस और फॉलोअर्स को सलाह दी कि अगर वो साल में एक फिल्म देखना चाहते हैं, तो इसे देखें. उनके पोस्ट पर बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मेस्सी ने रिएक्ट किया है. इस फिल्म में उन्होंने IPS अफसर मनोज कुमार शर्मा का किरदार निभाया है.
ये फिल्म एक असल कहानी पर बेस्ड है. आनंद महिंद्रा ने फिल्म के एक्टर्स की परफॉर्मेंस की भी खूब तारीफ की है. उन्होंने इस तरह की फिल्म बनाने के लिए इसके डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा की भी सराहना की. अपने रिव्यू में फिल्म के प्लॉट के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, 'सिर्फ नायक ही नहीं, बल्कि सफलता के भूखे लाखों युवा, जो दुनिया की सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में से एक को पास करने के लिए तमाम बाधाओं के खिलाफ संघर्ष करते हैं.'
उन्होंने फिल्म की बढ़िया कास्टिंग के लिए भी डायरेक्टर की तारीफ की और कहा कि सभी कैरेक्टर्स ने अपना किरदार बखूबी निभाया है. आनंद महिंद्रा ने फिल्म के मुख्य किरदार विक्रांत मेस्सी की भी काफी तारीफ की. उन्होंने लिखा, 'विक्रांत ने सिर्फ किरदार के जीवन का अभिनय नहीं किया, बल्कि वह उसे जी रहे थे.'
इस पोस्ट पर एक्टर विक्रांत मेस्सी ने कमेंट किया है. उन्होंने आनंद महिंद्रा को धन्यवाद कहा. मेस्सी ने लिखा, 'धन्यवाद मिस्टर महिंद्रा. हमारे प्रयासों के लिए आपकी सराहना और फिल्म को रिकमेंड करना बहुत मायने रखता है. और मुझे यकीन है कि हमारी टीम का प्रत्येक सदस्य समान उत्साह रखता है. आप लाखों लोगों के लिए प्रेरणा हैं. फिर से धन्यवाद.' इस पोस्ट को अभी तक 9.84 लाख से अधिक लोगों ने देखा है. लोग इस पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) ने दुनिया की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी 2026 की लिस्ट जारी कर दी है. इस रैंकिंग में भारत के IISc Bengaluru को टॉप 100 में जगह मिली है. THE की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, जहां अमेरिका और ब्रिटेन वैश्विक सूची में अपना दबदबा बनाए हुए हैं, वहीं 2026 के आंकड़ों से मालूम चलता है कि चीन कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग और फिजिक्स के क्षेत्र में अपनी मौजूदगी दर्ज कर रहा है.

ट्रंप के बेटे ने अमेरिका से क्यों किया लंदन पुलिस को फोन? गर्लफ्रेंड- एक्स बॉयफ्रेंड का झगड़ा थी वजह
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे को लंदन पुलिस को फोन करना पड़ा. क्योंकि उनकी एक दोस्त मुसीबत में फंस गई थी. इसलिए उन्हें जब कुछ नहीं सूझा तो उसने अमेरिका से लंदन पुलिस को कॉल लगा दिया. पुलिस को पता नहीं था कि कॉल करने वाला शख्स कौन है?

Aaj 22 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 22 जनवरी 2026, दिन- गुरुवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी तिथि , शतभिषा नक्षत्र दोपहर 14.27 बजे तक फिर पूर्व भाद्रपद नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.12 बजे से दोपहर 12.54 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 13.53 बजे से दोपहर 15.12 बजे तक, दिशा शूल- दक्षिण.










