
यमुना के डेंजर मार्क से फिर दिल्ली पानी-पानी, हिंडन में उफान से गाजियाबाद के कई इलाके डूबे, जानें मौसम का हाल
AajTak
दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान के पार पहुंचने के बाद रेलवे ने पुराना लोहा पुल एक फिर से बंद कर दिया है. यमुना का जलस्तर आज और बढ़ने के बाद लोहे के पुल पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है. साथ ही यमुना बाजार, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, सोनिया विहार समेत कई निचले इलाकों में फिर से बाढ़ आने का खतरा है.
यमुना नदी उफान पर है. दिल्ली में यमुना का पानी खतरे के निशान के पार है. पुराने यमुना ब्रिज (लोहा पुल) पर आज, 24 जुलाई को सुबह 7 बजे यमुना का जलस्तर 206.56 मीटर दर्ज किया गया है. ऐसे में दिल्ली में फिर बाढ़ खतरा मंडरा रहा है. यमुना के किनारे बसे कई निचले इलाकों में पानी आने लगा है.
लोगों को फिर से डर सताने लगा है कि कहीं एक बार फिर से बाढ़ के हालात का सामना न करना पड़े. हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़ने के बाद दिल्ली यमुना में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए नदी किनारे बसे लोग सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं.
#WATCH | Delhi: The water level of Yamuna River was recorded at 206.56 m (7:00 am) at the Old Yamuna Bridge (Loha Pul) (Drone Visuals) pic.twitter.com/9FtKvQ8v16
दिल्ली में यमुना का जलस्तर 206 मीटर के पार पहुंचने तक लोहे के पुल से ट्रेनों का संचालन रविवार देर शाम तक जारी था, लेकिन यमुना का पानी बढ़ने के बाद रेलवे ने पुराना लोहा पुल एक फिर से बंद कर दिया है. आज जलस्तर और बढ़ने के बाद लोहे के पुल पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है. साथ ही यमुना बाजार, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, सोनिया विहार समेत कई निचले इलाकों में फिर से बाढ़ आने का खतरा है.
वहीं, उमस भरी गर्मी से परेशान दिल्ली के लोगों को बारिश का भी इंतजार है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आज, 24 जुलाई को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं, तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रह सकता है. 25 से 27 जुलाई तक दिल्ली में बारिश की गतिविधियां तेज होने की संभावना है. ऐसे में बारिश होने से दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति देखने को मिल सकती है.
#WATCH | Delhi: Yamuna continues to overflow, water level crossed the danger mark yesterday Visuals from Old Yamuna Bridge (Loha Pul) pic.twitter.com/5DCA3j7qmW

नवंबर में गाजियाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा, जबकि दिल्ली चौथे स्थान पर रही. उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई शहरों ने भी उच्च PM2.5 स्तर दर्ज किए. पराली जलाने का प्रभाव कम होने के बावजूद प्रदूषण अधिक रहा. शिलांग सबसे स्वच्छ शहर रहा. रिपोर्ट ने वर्षभर के प्रदूषण के मुख्य स्रोत परिवहन, उद्योग और ऊर्जा संयंत्र बताए हैं.

लोकसभा में शुक्रवार को कई प्राइवेट मेंबर बिल पेश किए गए, जिनमें सुप्रिया सुले का राइट टू डिस्कनेक्ट बिल, 2025 शामिल है, जो कर्मचारियों को ऑफिस समय के बाद काम से जुड़े कॉल और ईमेल से मुक्त रहने का अधिकार देने का प्रस्ताव करता है. कांग्रेस सांसद कडियम काव्या का मेनस्ट्रुअल बेनिफिट्स बिल, 2024 और लोजपा सांसद शंभवी चौधरी का बिल महिलाओं और छात्राओं के लिए पेड पीरियड लीव सुनिश्चित करने पर केंद्रित है.

दिल्ली के टिकरी कलां में एक किराना दुकान में आग लगने से पति-पत्नी की दम घुटने से मौत हो गई. दुकान के अंदर धुआं भरने के बीच करंट लगने के कारण शटर नहीं खुल पाया और दोनों बाहर नहीं निकल सके. पुलिस ने बताया कि आग शॉप काउंटर में शॉर्ट सर्किट से लगी, जिससे प्लास्टिक सामग्री ने आग पकड़ ली और धुआं तेजी से फैल गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इंडिगो संचालन संकट के कारण कई उड़ानें रद्द होने और क्षमता घटने से अचानक बढ़े किरायों पर रोक लगाने के लिए सरकार ने घरेलू उड़ानों पर अधिकतम किराया सीमा लागू कर दी है, जिसके तहत 500 किमी तक 7,500 रुपये, 500–1000 किमी के लिए 12,000 रुपये, 1000–1500 किमी के लिए 15,000 रुपये और 1500 किमी से अधिक दूरी के लिए 18,000 रुपये से ज्यादा किराया नहीं लिया जा सकेगा.

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इंडिगो को निर्देश दिया है कि सभी लंबित रिफंड 7 दिसंबर रात 8 बजे तक बिना देरी पूरी तरह लौटा दिए जाएं और रद्द हुई उड़ानों से प्रभावित यात्रियों से कोई री-शेड्यूलिंग शुल्क न लिया जाए. मंत्रालय ने स्पेशल पैसेंजर सपोर्ट और रिफंड सेल बनाने, प्रभावित यात्रियों से खुद संपर्क करने और ऑटोमेटिक रिफंड सिस्टम जारी रखने को कहा है.

श्रीनगर इन दिनों एक ब्लैक बियर से परेशान है. कभी NIT कैंपस, कभी कश्मीर यूनिवर्सिटी, तो कभी SKIMS... अब यह भालू निगीन झील के आसपास घूमता दिखा है. विभाग ने शहरभर में बड़े पैमाने पर ऑपरेशन शुरू किया है, जिसमें ड्रोन, ट्रैंक्विलाइजर गन, रैपिड-रिस्पॉन्स टीमें और एंबुलेंस तैनात हैं. अधिकारियों ने कहा है कि बाहर केवल जरूरत होने पर ही निकलें.

इंडिगो के ऑपरेशनल संकट का असर 6 दिसंबर को भी खत्म नहीं हुआ. देश के कई बड़े एयरपोट्स पर आज सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दी गईं, जिससे हजारों यात्री परेशान देखे गए. कई एयरपोर्ट पर यात्रियों को घंटों कतार में खड़ा रहना पड़ा. कुछ जगह इंडिगो के काउंटर्स पर सहयोग ना करने की शिकायतें सामने आईं. कंपनी लगातार शेड्यूल में बड़े बदलाव कर रही है. अब तक 11 बड़े एयरपोर्ट्स पर कुल 571 फ्लाइट्स रद्द हो चुकी हैं.






