
'मैंने, मां को शादी में क्यों नहीं बुलाया?' बेटी ने VIDEO में बताया
AajTak
एक लड़की ने मां को शादी में नहीं बुलाया. लड़की के मुताबिक, उनकी मां का व्यवहार बेहद अजीब था. लड़की सायकोलॉजिक स्ट्रेस से जूझ रही थीं. मां उनकी परेशानी नहीं समझ रही थी और ना ही किसी तरह की मदद कर पा रही थी. इसके बाद लड़की ने फैसला किया कि वह मां को अपनी शादी में नहीं बुलाएगी.
शादी का जब भी मौका होता है तो मां-बाप का शामिल होना लाजिमी माना जाता है. लेकिन एक लड़की ने अपनी शादी में मां को आमंत्रित नहीं किया. ऐसा लड़की ने क्यों किया, इसका जवाब उसने एक वीडियो में दिया है.
टिकटॉक वीडियो में फेलिसिटी रे (Felicity Rae) ने कहा- 'मैंने अपनी मां को शादी में आमंत्रित नहीं किया, यह सब कुछ कुछ महीने पहले हुआ.' इस फैसले की कई लोग तारीफ करते हुए भी नजर आए.
फेलिसिटी ने वीडियो में बताया कि वह सायकोलॉजिक स्ट्रेस (मनोवैज्ञानिक तनाव) से जूझ रही थीं. वह दबाव में थीं, यह बात उन्होंने अपनी मां को भी बताई. लेकिन फेलिसिटी की मां ने इस पर उन्हें टका सा जबाव दिया और कहा- 'मैं तुम्हारी क्या मदद कर सकती हूं'.
वीडियो कॉल पर बातचीत के दौरान, फेलिसटी की मां ने बहुत अजीब तरीके से बात की. उन्होंने कहा- 'तुम्हें पता है, तुम बहुत ज्यादा घमंडी हो गई हो'. फेलिसटी के मुताबिक, उनके यही शब्द थे. इसके तुरंत बाद उन्होंने मां से कहा कि वह उनकी शादी में न आए, उन्होंने भी जबाव में कहा- ठीक है. फिर फेलिसिटी ने मां को सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर दिया.
फेलिसिटी ने आगे बताया- 'मां ने सपोर्ट नहीं किया. शादी को लेकर मुझे ऐसा लगा था कि मां की वजह से मेरा सबसे खास दिन, नर्क बनने जा रहा है.'
फेलिसिटी ने कहा- मेरी आखिरी बार उनसे फेसटाइम कॉल पर बात हुई थी. तब से मां और बेटी में कोई बातचीत नहीं हुई.

Mangal Aditya Rajyog 2026:वैदिक ज्योतिष में मंगल और सूर्य की युति को अत्यंत प्रभावशाली माना जाता है. सूर्य आत्मा, नेतृत्व, सत्ता और आत्मविश्वास के कारक हैं, जबकि मंगल ऊर्जा, साहस, पराक्रम और निर्णायक शक्ति का प्रतीक है. जब ये दोनों ग्रह एक ही राशि या भाव में साथ आते हैं, तो इससे अद्भुत शक्ति, आत्मबल और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है

Mauni Amavasya 2026 Date: माघ महीने के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है. मौनी अमावस्या पर मौन रहकर पवित्र नदी या जलकुंड में स्नान और दान करने का विशेष महत्व बताया गया है. ऐसा कहते हैं कि मौनी अमावस्या पर दान-स्नान करने से इंसान के सारे पाप मिट जाते हैं और उसे मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.











