
'मेरा जवान बेटा चला गया, आरोपी को थाने से ही बेल, ये कैसा कानून...', गुरुग्राम SUV एक्सीडेंट पर अक्षत की मां का सवाल
AajTak
Gurugram Accident: गुरुग्राम में SUV और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार युवक अक्षत की मौत हो गई. इस हादसे के बाद अक्षत की मां से आज तक ने बातचीत की. उन्होंने अपना दर्द जाहिर करते हुए प्रशासन से सवाल पूछा कि उसे तुरंत ही जमानत पर रिहा क्यों कर दिया गया?
'मेरा जवान बेटा चला गया. 21-22 साल का बच्चा, जो आगे चलकर बूढ़े मां-बाप का सहारा बनता. अब हम कहां जाएंगे. जिसने मेरे बच्चे की जान ली, उसे थाने से जमानत मिल गई. ये कैसा कानून है. आज उसने मेरे बच्चे के साथ ये किया, कल किसी और की जान लेगा.' ये शब्द उस मां के हैं, जिसके जवान बेटे की जान SUV से बाइक टकराने के कारण चली गई. तेज रफ्तार बाइक रॉन्ग साइड से चली आ रही एक SUV से सीधे टकरा गई और बाइक चला रहे अक्षत को इस हादसे में जान गंवानी पड़ी. इस एक्सीडेंट के बाद अब अक्षत की मां सरकार और सिस्टम से कई सवाल पूछ रही हैं.
अक्षत की मां ने आज तक से बात करते हुए कहा,'इस वक्त हमारी कंडीशन किसी से बात करने लायक भी नहीं है. हम बस यही चाहते हैं कि हमें न्याय मिले. हमें नहीं पता कि ऐसे मामले में कानून क्या है और आरोपी को क्यों छोड़ा गया? पुलिस ने कहा है कि यह जमानती अपराध है, इसलिए वह छूट सकता है. अगर ऐसा है तो यह देश के कानून में कमी है. आप किसी के बच्चे को मार दो और जमानत पर छूट जाओ. जिसकी वजह से हादसा हुआ, उसकी उम्र 25 साल है. अगर उसने पहले भी ऐसा किया है तो आगे भी करेगा. पता नहीं कितने और लोगों की जान लेगा. जिसने हमारे बच्चे को मारा, उसे ऐसी सजा मिले कि किसी और के साथ ऐसा ना हो.'
अक्षत के दोस्त का पुलिस पर गंभीर आरोप
अक्षत का दोस्त प्रद्युमन इस घटना का चश्मदीद गवाह भी है. उसका कहना है कि घटना के दिन पुलिस ने फुटेज नहीं ली. जबकि पुलिस ने इसे देखा था. आरोपी दाईं ओर की लेन में गलत दिशा से आ रहा था, जो हाई स्पीड से गाड़ी चलाने की लेन है. हादसे के तीन दिन बाद पुलिस ने फुटेज के लिए मुझसे संपर्क किया, जबकि आरोपी इससे पहले ही जमानत पर बाहर आ चुका था. आरोपी को रविवार और सोमवार को छुट्टी होने के बावजूद तुरंत जमानत मिल गई.
अक्षत की मां ने किया दर्द का इजहार...Video
क्या आरोपी का है पॉलिटिकल कनेक्शन?

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.










