
मेरठ की सुभारती यूनिवर्सिटी में NET एग्जाम में खुलकर हुई धांधली, STF की रेड में मिले सबूत, 4 लोग हिरासत में
AajTak
सीएसआईआर नेट परीक्षा में धांधली के आरोपों के बाद यूपीएसटीएफ ने जांच शुरू कर दी थी. परीक्षा केंद्र पर एसटीएफ के सर्च ऑपरेशन में कई खुलासे हुए हैं. एसटीएफ की टीम की रेड में पता चला है कि सॉल्वर गैंग की मदद से कैंडिडेट्स के पेपर सॉल्व करवाए गए हैं.
CSIR-NET परीक्षा को लेकर STF ने कई खुलासे किए हैं. सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ के एग्जामिनेशन सेंटर पर एसटीएफ की टीम ने एक सर्च ऑपरेशन चलाया है. इस ऑपरेशन में परीक्षा केंद्र से डिवाइस बरामद किए गए हैं, साथ ही कई संदिग्ध भी हाथ लगे हैं. इस मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी और चार लोग हिरासत में लिए गए है, जो एग्जाम देने वाले थे. उनसे पूछताछ जारी है.
UPSTF ने एक गोपनीय सूचना के आधार पर नेट के एग्जामिनेशन सेंटर सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ में एसटीएफ़ द्वारा एक सर्च अभियान चलाया है. सर्च के दौरान एग्जामिनेशन लैब के सर्वर रूम से लोकल एरिया नेटवर्क के ज़रिए एक्स्ट्रा एडमिन कंप्यूटर मिला और सर्वर रूम में दो लैपटॉप मिले जिसमें एनी डेस्क रिमोट एक्सेस टूल देखा गया है. इसके अलावा एक कर्मचारी ने एग्जाम कराने वाला मोबाइल मिला है.
सॉल्वर गैंग का सबूत
मोबाइल में चार अभ्यर्थियों के नाम रोल नंबर और उनके सिस्टम का IP एड्रेस मिला है. इस IP को सेंटर के बाहर एक व्यक्ति को शेयर किया गया था जिससे कि इन अभ्यर्थियों का स्क्रीन शेयर किया गया था. इनके प्रश्नपत्र को बाहर से सॉल्वर द्वारा हल किया जा रहा था. 25 जून को भी प्रथम और दितीय पाली में हुए CSIR-NET एग्जाम में 11 अभ्यर्थी के नाम मोबाइल के डिलीट फाइल से मिला है. आवश्यक विधिक कार्यवाही जारी है.
रद्द की जा चुकी है परीक्षा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 1 जून से CSIR UGC-NET के आवेदन मांगे थे जिसका एग्जाम 25, 26 और 27 जून को होना था. NEET पेपर लीक विवाद के बीच इस एग्जाम की पारदर्शिता और अखंडता के मद्देनजर NTA ने CSIR UGC-NET के एग्जाम को स्थगित कर दिया था.

शादी के पलों को खास बनाने के लिए लोग अक्सर भव्य सजावट, डांस परफॉर्मेंस और ग्रैंड एंट्रीज का सहारा लेते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी रिश्ते की सबसे खूबसूरत झलक सादगी में छिपी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक शादी का वीडियो यही साबित कर रहा है, जहां दुल्हन ने अपनी ही शादी में ऐसी चीज की, जिसने हर किसी का दिल छू लिया.












