
मुरादाबाद में ऐसा क्या है कि बना सबसे ज्यादा 'शोर' वाला शहर! हर वक्त प्लेन टेक-ऑफ जितनी आवाज
AajTak
लंबे समय तक इतनी तेज आवाज में रहने से सुनने की क्षमता कम हो सकती है. यह तनाव, नींद की दिक्कत, और दिल से जुड़ी समस्याएं भी बढ़ा सकता है. कई शहरों में शोर इतना बढ़ गया है कि रोजमर्रा की बातचीत भी मुश्किल हो जाती है.
दुनिया में कई शहरों में ट्रैफिक का शोर अब 100 डेसिबल (dB) से भी ज्यादा पहुंच रहा है. यह आवाज एयरप्लेन टेक-ऑफ या रॉक कंसर्ट जितनी तेज मानी जाती है.भारत भी इस मामले में पीछे नहीं है. रिपोर्ट के अनुसार, भारत का मुरादाबाद दुनिया का सबसे ज्यादा शोर वाला शहर बना है. दुनिया के सबसे ज़्यादा शोर वाले शहरों में दक्षिण एशिया नंबर वन पर है. रिपोर्ट के अनुसार, टॉप 3 सबसे नॉइजी शहर इसी क्षेत्र के हैं. भारत के कई शहरों में भी स्वीकार्य सीमा से अधिक डेसिबल दर्ज किए गए हैं. इनमें दिल्ली, कोलकाता, आसनसोल और जयपुर प्रमुख हैं, जहां शोर का स्तर 83 से 89 डेसिबल तक रिकॉर्ड किया गया.
हांगकांग में भी ध्वनि प्रदूषण की स्थिति गंभीर रिपोर्ट में दुनिया के अन्य बड़े शहरों का भी विश्लेषण किया गया. इसमें पाया गया कि न्यूयॉर्क में सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने वाले दस में से नौ लोग रोजाना 70 डेसिबल से ज्यादा शोर के संपर्क में रहते हैं. इतनी तेज शोर उनके कानों को स्थायी नुकसान पहुंचा सकता है. हांगकांग में भी ध्वनि प्रदूषण की स्थिति गंभीर है. रिपोर्ट बताती है कि वहां पांच में से दो लोग तय सीमा से कहीं ज़्यादा ट्रैफिक शोर झेल रहे हैं. यूरोप में भी हालात बेहतर नहीं हैं, क्योंकि वहां आधे से ज़्यादा लोग ऐसे क्षेत्रों में रहते हैं जहां शोर का स्तर उनके स्वास्थ्य और मानसिक शांति पर नकारात्मक असर डाल सकता है.
दुनिया के सबसे शांत शहरों की लिस्ट जारी रिपोर्ट में दुनिया के सबसे शांत शहरों की लिस्ट भी जारी की गई. जॉर्डन का इरब्रिड 60 डेसिबल के साथ सबसे शांत शहर पाया गया. इसके बाद फ्रांस का ल्योन और स्पेन का मैड्रिड 69 डेसिबल के साथ दूसरे स्थान पर रहे. वहीं, स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम और सर्बिया का बेलग्रेड 70 डेसिबल के साथ सूची में आगे आए. डब्ल्यूएचओ के 1999 के दिशानिर्देशों के अनुसार, रिहायशी क्षेत्रों में स्वीकार्य शोर सीमा 55 डेसिबल है, जबकि व्यावसायिक और ट्रैफिक वाले क्षेत्रों में यह सीमा 70 डेसिबल तय की गई है. इससे अधिक शोर स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माना जाता है.
मुरादाबाद दुनिया का सबसे शोर वाला शहर क्यों बना? इसका एक बड़ा कारण पीतल (Brass) उद्योग है. इसे आसान भाषा में ऐसे समझिए. पीतल फैक्ट्रियों से लगातार तेज शोर होते रहती है. मुरादाबाद को पीतल नगरी कहा जाता है. यहां हजारों छोटे-बड़े पीतल उद्योग और वर्कशॉप हैं, जहां रोज़ाना इन कामों से तेज आवाज निकलती है.
बड़ी फैक्ट्रियों के जनरेटर और ब्लोअर इन सबकी आवाज लगातार 80–120 डेसिबल तक जाती है-जो एयरप्लेन टेक-ऑफ जितनी तेज हो सकती है. फैक्ट्रियां शहर के बीचों-बीच है. मुरादाबाद में अधिकतर पीतल वर्कशॉप और फर्नेस रिहायशी इलाकों के बीच में बने हुए हैं. इससे शोर सीधे लोगों तक पहुंचता है और पूरे शहर का औसत शोर स्तर बढ़ जाता है. पीतल उद्योग के कारण, माल ढोने वाले ट्रक, सप्लाई वैन, फैक्ट्री लोडिंग-अनलोडिंग का ट्रैफिक बहुत ज़्यादा होता है. इनसे भी काफी शोर बढ़ता है.
दिन-रात चलती हैं कई फैक्ट्रियां मुरादाबाद का पीतल उद्योग अंतरराष्ट्रीय बाजार में सामान भेजता है. डिमांड ज़्यादा होने की वजह से कई फैक्ट्रियां दिन-रात चलती हैं, जिससे शोर कभी बंद नहीं होता.इसलिए मुरादाबाद दुनिया का सबसे शोर वाला शहर बन गया. पीतल फैक्ट्रियों की मशीनों, हथौड़ा प्रोडक्शन, यातायात और रिहायशी इलाकों के बीच उद्योग होने की वजह से मुरादाबाद का डेसिबल स्तर हमेशा 100 डेसिबल के आसपास पहुंच जाता है. जो किसी एयरप्लेन टेक-ऑफ जैसा शोर है.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.










