
मुंबई हवाईअड्डे पर 27 करोड़ रुपये का कोकीन बरामद, विदेशी यात्री गिरफ्तार
AajTak
मुंबई एयरपोर्ट पर राजस्व खुफिया निदेशालय ने करीब 27 करोड़ रुपये का कोकीन बरामद किया है. इस कोकीन को बेहद चालाकी से एक विदेशी यात्री अपने हैंड बैग के हैंडल में छुपाकर ला रहा था. कोकीन बरामद होने के बाद अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और पकड़े गए ड्रग्स को फोरेसिंक जांच के लिए भेज दिया है.
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक यात्री के पास से 2.6 किलोग्राम कोकीन बरामद की है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 26.62 करोड़ रुपये आंकी गई है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक डीआरआई अधिकारियों ने बताया कि यह कोकीन एक यात्री के हैंडबैग में छुपाई गई थी. बैग की बाहरी और अंदरूनी परतों के बीच सफेद पाउडर को बेहद चालाकी से छिपाया गया था.
यात्री हाल ही में नैरोबी से मुंबई आया था. अधिकारियों ने मौके पर ही इस सफेद पाउडर का परीक्षण किया, जिससे पता चला कि यह कोकीन हो सकता है. हालांकि, पुष्टि के लिए इसे फॉरेंसिक लैब भेजा गया है.
डीआरआई ने यात्री को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारी ने कहा कि फिलहाल यात्री का नाम गोपनीय रखा गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है. अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी को रोकने के लिए डीआरआई और अन्य सुरक्षा एजेंसियां लगातार काम कर रही हैं.
अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की तस्करी को रोकने के लिए हवाईअड्डों पर सुरक्षा जांच और कड़ी कर दी गई है, साथ ही आम लोगों से भी अपील की गई है कि किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को दें.

दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस पार्टी ने वोट चोरी और ईवीएम में कथित गड़बड़ी के विरोध में बड़ी रैली आयोजित की. इस रैली में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे जैसे वरिष्ठ नेता शामिल हुए. पार्टी ने देशभर से 5 करोड़ 50 लाख से अधिक हस्ताक्षर एकत्रित किए, जिन्हें प्रदर्शन स्थल पर रखा गया.

बीजेपी ने बिहार के युवा नेता और सड़क निर्माण मंत्री नितिन नवीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है. यह निर्णय लंबे विचार और कार्यकर्ताओं के समर्थन के बाद लिया गया है. नितिन नवीन पटना के बांकीपुर से विधायक हैं और भारतीय युवा जनता मोर्चा के पूर्व महासचिव भी रह चुके हैं. इस मौके पर पटना बीजेपी दफ्तर से जश्न की तस्वीरें सामने आई हैं.

नितिन नवीन को भारतीय जनता पार्टी का नया कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है और वे दिल्ली बीजेपी मुख्यालय पहुंचे जहां उनका सम्मान और स्वागत किया गया. नितिन नवीन 45 वर्ष के युवराज हैं, जो भाजपा के इतिहास में सबसे युवा कार्यकारी अध्यक्ष बने हैं. इनके कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी में उम्मीदें बढ़ गई हैं कि वे आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों में भाजपा का नेतृत्व करेंगे.










