
माइनस 19 डिग्री तापमान में नंगे बदन, Celebrity की तस्वीर हुई वायरल
AajTak
जाने माने फुटबॉल खिलाड़ी आंद्रे स्करल ने जर्मनी को विश्व कप जिताने में मदद की थी. इन्होंने महज 30 साल की उम्र में ही रिटायरमेंट लेकर लोगों को हैरान कर दिया था. अब वह अजीब तरीकों से खुद को फिट रखने की कोशिश कर रहे हैं. इनकी एक फोटो अब वायरल हो रही है.
इस वक्त इतनी ज्यादा ठंड पड़ रही है कि स्वेटर और कोट पहनने के बावजूद भी लोगों को राहत नहीं मिल रही. जिन जगहों पर बर्फ पड़ रही है, वहां तो हालात और भी ज्यादा बदतर हैं. हालांकि एक शख्स ने इसी चीज को चुनौती के तौर पर लिया और शर्टलेस होकर पहाड़ पर चढ़ाई की. इनका वीडियो और तस्वीर, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. हम यहां 32 साल के आंद्रे स्करल की बात कर रहे हैं. वह जर्मनी के जाने माने फुटबॉलर हैं. उन्होंने महज 30 साल की उम्र में रिटायर होने का फैसला लिया था.
आंद्रे ने पहाड़ चढ़ते वक्त केवल अपना आधा शरीर ढंका हुआ था. आंद्रे के बारे में बता दें, वह वही फुटबॉल खिलाड़ी हैं, जिन्होंने तीन गोल करके 2014 विश्व कप में जर्मनी को जिताने में मदद की थी. अब वह रिटायर हो चुके हैं और बड़े ही अजीब तरीकों से खुद को फिट रख रहे हैं. उन्हें प्रोफेशनली स्पोर्ट्स छोड़े करीब तीन साल होने वाले हैं लेकिन उन्होंने अब भी खुद को फिट रखा हुआ है. आंद्रे ने अपने इंस्टाग्राम पर इस चैलेंज को लेकर जानकारी दी. तस्वीरों और वीडियो में वह बूट्स, शॉर्ट्स, दस्ताने और टोपी पहने देखे जा सकते हैं. उन्होंने कोई शर्ट और कोट नहीं पहना हुआ है.
बर्फबारी के बीच की चढ़ाई
आंद्रे ने -19 डिग्री के तापमान में उस स्थान पर चढ़ाई की, जहां जमकर बर्फबारी हो रही है. ये ट्रैक उस चैलेंज से जुड़ा है, जिसे मोटिवेशनल स्पीकर और एथलीट विम हॉफ ने शुरू किया था. अब आंद्रे ने कहा है कि यह ट्रैक उनके जीवन का अब तक का सबसे मुश्किल टास्क था.
उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'आइसमैन हॉफ के अनुभव का तीसरा दिन और अपने खूबसूरत चालक दल के साथ शिखर पर हूं. ये अब तक की सबसे मुश्किल मानसिक और शरीरिक चीज है. आखिरी मिनटों में मैं कुछ महसूस नहीं कर पा रहा था और मैंने चलते रहने के लिए अपने अंदर कुछ गहरा खोजा.'

Aaj 17 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 17 जनवरी 2026, दिन- शनिवार , माघ मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी तिथि , मूल नक्षत्र 8.12 बजे तक फिर पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, चंद्रमा- धनु में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.10 बजे से दोपहर 12.52 बजे तक, राहुकाल- सुबह 09.53 बजे से सुबह 11.12 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और NCERT ने मिलकर नकली पाठ्यपुस्तकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. गाजियाबाद में छापेमारी कर 32 हजार से ज्यादा पायरेटेड NCERT किताबें जब्त की गईं. इसके अलावा दो प्रिंटिंग मशीनें, एल्यूमिनियम प्रिंटिंग प्लेट्स, कागज के रोल और स्याही भी जब्त की गई, जिससे बड़े पैमाने पर अवैध छपाई की पुष्टि होती है.











