
महिला डॉक्टर को अश्लील वीडियो भेजा, 48 घंटे डिजिटल अरेस्ट रखा, फिर ठग लिए 60 लाख रुपये
AajTak
नोएडा से डिजिटल अरेस्ट का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला डॉक्टर को 48 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट कर करीब 60 लाख रुपये साइबर ठगों ने ठग लिए. जब पीड़िता को ठगी का एहसास हुआ तो उसने सेक्टर-36 स्थित साइबर थाने में दर्ज कराई. पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है.
साइबर अपराधों के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है, साइबर बदमाश अलग-अलग पैटर्न से लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला नोएडा से आया है, जहां एक महिला डॉक्टर को साइबर अपराधियों ने अपना निशाना बनाया. साइबर अपराधियों ने पोर्न वीडियो शेयर करने के केस में महिला डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट किया. फिर महिला डॉक्टर के खाते से लगभग 60 लाख उड़ा लिए, पीड़िता ने नोएडा साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है.
जानकारी के मुताबिक 40 वर्षीय डॉक्टर पूजा गोयल एक स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं, बीते 13 जुलाई को डॉ पूजा को 7827036104 मोबाइल नंबर से एक कॉल आया, जिसमें कहा गया कि वे TRAI से बात कर हैं और डॉ पूजा को उन लोगों ने तिलक नगर पुलिस स्टेशन, मुंबई से जोड़ दिया. इसके बाद डॉ पूजा से कहा कि उनके खिलाफ पोर्न वीडियो शेयर करने को लेकर एफआईआर दर्ज है और गिरफ्तारी वारंट जारी हो गए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि उनका नाम नरेश गोयल नाम के शख्स के साथ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में भी उन्हें जोड़ा गया है. अपराधियों ने डॉ पूजा के परिवार की जान को भी खतरा बताया और उनकी बेटी के अपहरण की बात कहकर डराया भी.
महिला डॉक्टर को दो दिन तक किया डिजिटल अरेस्ट
आरोपियों ने डॉ पूजा से कहा कि अगर वो इन सब से बाहर आना चाहती हैं तो अपना सारा पैसा उनके बैंक खातों में ट्रांसफर कर दें. डर कर उन्होंने 59 लाख 54 हजार रुपये साइबर ठगों को ट्रांसफर कर दिए. डॉ पूजा के एसबीआई खाते से 2 दिनों में यानी 15 जुलाई और 16 जुलाई के बीच पूरे पैसे ट्रांसफर किए गए.
अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर किए रुपये
डॉ पूजा के शिकायत के मुताबिक 49 लाख 54 हजार रुपये की राशि BAJRANG ENTERPRISES, INDUSIND BANK, खाता संख्या: 259081851397, IFSC कोड: INDB0000666, अहमदाबाद को 15 जुलाई को ट्रांसफर किए.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.










