
'महाराष्ट्र के CM का नाम तय, BJP शीर्ष नेतृत्व की मुहर लगने का इंतजार', पूर्व केंद्रीय मंत्री का दावा
AajTak
महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे 29 नवंबर को सतारा जिले में अपने पैतृक गांव दारे चले गए थे और फिलहाल वहीं हैं. उन्हें वायरल फीवर है और डॉक्टरों की टीम उनकी देखरेख कर रही है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह नई सरकार के गठन के तरीके से खुश नहीं हैं.
भाजपा नेता रावसाहेब दानवे ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के नाम को अंतिम रूप दे दिया गया है और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मंजूरी मिलने की प्रतीक्षा की जा रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री दानवे ने बिना किसी का नाम लिए कहा, महाराष्ट्र के लोग जानते हैं कि अगला सीएम कौन होगा.
महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने शनिवार को कहा था कि नई महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर की शाम को दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसमें भाग लेंगे. हालांकि, अभी तक इस बात की कोई घोषणा नहीं हुई है कि मुख्यमंत्री कौन होगा.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: डिप्टी सीएम, गृह, उद्योग और शहरी विकास... मुख्यमंत्री पद तो नहीं लेकिन सरकार की मेगा मिनिस्ट्री चाहती है शिवसेना
देवेंद्र फडणवीस सीएम पद की रेस में सबसे आगे
भाजपा सूत्रों की मानें तो देवेंद्र फडणवीस इस पद के लिए रेस में सबसे आगे हैं. वह दो बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली पिछली सरकार में डिप्टी सीएम थे. महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे 29 नवंबर को सतारा जिले में अपने पैतृक गांव दारे चले गए थे और फिलहाल वहीं हैं. उन्हें वायरल फीवर है और डॉक्टरों की टीम उनकी देखरेख कर रही है.
अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह नई सरकार के गठन के तरीके से खुश नहीं हैं. एकनाथ शिंदे के एक करीबी सूत्र ने कहा कि उनके स्वास्थ्य में सुधार है और वह रविवार शाम तक मुंबई लौटेंगे. रावसाहेब दानवे ने एक क्षेत्रीय समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा, 'लोग भी जानते हैं कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. हम अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा उसी व्यक्ति के नाम को अंतिम रूप दिए जाने का इंतजार कर रहे हैं.'

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.










