
महबूबा मुफ्ती बोलीं- PDP को खत्म करने की हो रही कोशिश
AajTak
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उन्हें राजनीतिक बदले की भावना के साथ निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार पीडीपी के नेताओं को लालच और धमकी देकर पार्टी को परेशान करने की कोशिश कर रही है.
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उन्हें राजनीतिक बदले की भावना के साथ निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार पीडीपी के नेताओं को लालच और धमकी देकर पार्टी को परेशान करने की कोशिश कर रही है. GOI is trying to dismantle PDP by luring & threatening its members. Investigative agencies like ED are being used to intimidate me. To make matters worse, Im being denied of my fundamental right to a passport. If this isn’t political vendetta then what is? महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया, 'भारत सरकार पीडीपी के सदस्यों को लुभाने और धमकी के जरिये पार्टी को खत्म करने की कोशिश कर रही है. ईडी जैसी जांच एजेंसियों का इस्तेमाल मुझे डराने-धमकाने के लिए किया जा रहा है. मामला तब और बदतर हो गया है जब मुझे पासपोर्ट देने से इनकार कर मुझे अपने मौलिक अधिकार से वंचित किया जा रहा है. यदि यह राजनीतिक प्रतिशोध नहीं है तो क्या है?'
नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.

पानीपत कांड में आरोपी पूनम के पति नवीन ने कहा कि बच्चों को जैसे पानी में तड़पाकर मारा गया, वैसे ही उसकी पत्नी को भी कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उसने किसी भी तांत्रिक कनेक्शन से इनकार किया. वहीं, पूनम की मां सुनीता देवी ने कहा कि बेटी शादी से पहले बिल्कुल सामान्य थी और कभी किसी बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचाया. उन्होंने स्वीकारा कि यदि उसने यह अपराध किया है तो उसे उसकी सजा जरूर मिलनी चाहिए.










