
ममता कुलकर्णी बनीं महामंडलेश्वर तो हंगामा क्यों... सनातन में हैं गणिका, अजामिल, आम्रपाली जैसे कई उदाहरण
AajTak
सनातन सभी को सभी में समाहित करने की बात करता है. यह पंथ, मत, मान्यताओं से परे है. सनातन में जो सबसे बड़ी अवधारणा है, वह है अवसर देना. इस 'अवसर' की व्याख्या बहुत बड़ी है. साधारण शब्दों में इसे समझें तो, सनातन कहता है कि अगर पाप करने वाला कोई व्यक्ति यह समझ लेता है कि उसने जो किया वह पाप है और वह वास्तव में उसका पश्चाताप करता है तो उसे नया 'अवसर' जरूर देना चाहिए.
अभिनेत्री रहीं ममता कुलकर्णी बीते दिनों काफी चर्चा में रहीं. दरअसल प्रयागराज महाकुंभ में ममता कुलकर्णी ने पूरी रीति से किन्नर अखाड़े में दीक्षा ली और फिर अखाड़े ने हाथों-हाथ उन्हें महामंडलेश्वर बना दिया. उन्होंने पिंडदान किया, संगम में स्नान किया, फिर उनका पट्टाभिषेक हुआ और वह महामंडलेश्वर बना दी गईं. ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनते ही कई तरह के सवाल उठने लगे.
सवाल ये कि क्या ममता कुलकर्णी किन्नर अखाड़े से दीक्षा ले सकती हैं? सवाल ये भी कि क्या ममता कुलकर्णी की दीक्षा असल मायने में कोई महत्व रखती है? इसी के साथ उनके पुराने गाने और वीडियो भी ट्रेंडिंग में आ गए थे. सवाल ये भी कि क्या महामंडलेश्वर बनने या बनाने के लिए किसी तरह की योग्यता की परख नहीं होनी चाहिए? चूंकि ममता कुलकर्णी सिर्फ अभिनेत्री नहीं हैं, उनके गैंगस्टर्स से संबंध रहे हैं और वो इस सिलसिले में देश से बाहर भी रहीं, इसलिए भी ये सवाल गंभीर थे.
सभी को समाहित करने की बात करता है सनातन दरअसल सनातन सभी को सभी में समाहित करने की बात करता है. यह पंथ, मत, मान्यताओं से परे है. सनातन में जो सबसे बड़ी अवधारणा है, वह है अवसर देना. इस 'अवसर' की व्याख्या बहुत बड़ी है. साधारण शब्दों में इसे समझें तो, सनातन कहता है कि अगर पाप करने वाला कोई व्यक्ति यह समझ लेता है कि उसने जो किया वह पाप है और वह वास्तव में उसका पश्चाताप करता है तो उसे नया 'अवसर' जरूर देना चाहिए.
'अवसर' दिए जाने की बात है सनातन की सबसे बड़ी खूबसूरती अवसरों के मामले में सनातन बेहद लचीला है, वह एक के बाद एक कई अवसर देता है. इसे कहानियों में देखा जाए तो दैत्य हिरण्यकश्यप के उदाहरण से समझा जा सकता है. प्रह्लाद को मारने के लिए उसने कई प्रयास किए. इनमें से वह एक में भी सफल नहीं हो सका, लेकिन हर एक प्रयास के बाद उसे सत्य को समझ लेने का अवसर दिया गया. आखिर में भी वह नहीं समझा और इसकी सीमा बहुत बढ़ गई, तब नृसिंह अवतार में उसका वध हुआ.
शिशुपाल को भी मिले 100 बार सुधरने के मौके इसी तरह शिशुपाल के उदाहरण से भी समझा जा सकता है. श्रीकृष्ण उसकी 100 भूलों को क्षमा करते रहे, लेकिन जब वह 101 पर आ गया, तब कृष्ण ने उसका वध कर दिया. ये 'अवसर' ही सनातन की खूबसूरती है. अवसर की इस खूबसूरती का एक रहस्य यह भी है कि, ये अवसर सिर्फ एक जन्म तक ही नहीं रहते हैं, बल्कि इनका सिलसिला जन्म-जन्मांतरों तक चलता है. सीधा अर्थ है कि सनातन का संबंध शरीर से नहीं है, बल्कि आत्मा से है. यह आत्मा को शुद्ध कर देने का माध्यम है.
क्या कहता है छान्दोग्य उपनिषद? छान्दोग्य उपनिषद में दर्ज है कि ।।विकारावर्ति च तथा हि स्थितिमाह।। इस सूक्ति का अर्थ है 'जन्म और मृत्यु के विकारों से रहित आत्मा, जो कि अंत में खुद ब्रह्म हो जाती है और ब्रह्म में ही स्थित रहती है.' उपनिषद की यह सूक्ति हर प्रकार से आत्मा की शुचिता और शुद्धि की बात करती है. यह शुचिता और शुद्धि एक जन्म में नहीं आती, कई बार इसके लिए कई जन्म लगते हैं और सनातन कई जन्मों तक इन अवसरों को देता है.

आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर वार्ता के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत–रूस मित्रता एक ध्रुव तारे की तरह बनी रही है. यानी दोनों देशों का संबंध एक ऐसा अटल सत्य है, जिसकी स्थिति नहीं बदलती. सवाल ये है कि क्या पुतिन का ये भारत दौरा भारत-रूस संबंधों में मील का पत्थर साबित होने जा रहा है? क्या कच्चे तेल जैसे मसलों पर किसी दबाव में नहीं आने का दो टूक संकेत आज मिल गया? देखें हल्ला बोल.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मंदिर में जमा पैसा देवता की संपत्ति है और इसे आर्थिक संकट से जूझ रहे सहकारी बैंकों को बचाने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. कोर्ट ने केरल हाई कोर्ट के उस आदेश को बरकरार रखा, जिसमें थिरुनेल्ली मंदिर देवस्वोम की फिक्स्ड डिपॉजिट राशि वापस करने के निर्देश दिए गए थे. कोर्ट ने बैंकों की याचिकाएं खारिज कर दीं.

देश की किफायत विमानन कंपनी इंडिगो का ऑपरेशनल संकट जारी है. इंडिगो को पायलट्स के लिए आए नए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नियमों को लागू करने में भारी दिक्कत आ रही है. इस बीच आज इंडिगो की 1000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो गई है, जिस पर कंपनी के सीईओ का पहला बयान सामने आया है. इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने इंडिगो ऑपरेशनल संकट पर पहली बार बयान देते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से विमानन कंपनी के कामकाज में दिक्कतें आ रही हैं. कंपनी का कामकाज पांच दिसंबर को सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. आज 100 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं.

संसद के शीतकालीन सत्र में 8 और 9 दिसंबर 2025 को राष्ट्रगीत वंदे मातरम् पर दोनों सदनों में विशेष चर्चा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री इस चर्चा को संबोधित करेंगे. चर्चा का उद्देश्य वंदे मातरम् के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान, ऐतिहासिक महत्व और वर्तमान प्रासंगिकता को उजागर करना है.

भारत-रूस बिजनेस फोरम में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और रूस के बीच संबंध मजबूत हो रहे हैं और दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण लक्ष्यों को निर्धारित किया है. राष्ट्रपति पुतिन के साथ चर्चा में यह स्पष्ट हुआ कि व्यापार लक्ष्य समय से पहले पूरा किया जाएगा. कई क्षेत्रों जैसे लॉजिस्टिक्स, कनेक्टिविटी, मरीन प्रोडक्ट्स, ऑटोमोबाइल, फार्मा, और टेक्सटाइल में सहयोग को आगे बढ़ाया जा रहा है.

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.







