
मंत्रियों को सौंपी 2-2 सीट की जिम्मेदारी, बनाए क्लस्टर... दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी की रणनीति समझिए
AajTak
दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी का फोकस माइक्रो मैनेजमेंट पर है. पार्टी ने केंद्रीय मंत्रियों को दो-दो सीटों की जिम्मेदारी सौंपी है. पड़ोसी राज्यों के नेताओं को प्रचार में एक्टिव करने के साथ ही पार्टी ने जहां जिस राज्य के वोटर अधिक हैं, वहां संबंधित राज्य के नेताओं को प्रचार के लिए मैदान में उतार दिया है.
केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली की सत्ता से साल 1998 से ही बाहर चल रही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का जोर इस बार माइक्रो मैनेजमेंट पर है. पार्टी ने व्यापक रणनीतिक बनाई है और दिल्ली चुनाव में हर सीट पर पिछली बार के मुकाबले अधिक वोट पाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. बड़े नेताओं को चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतारने के साथ ही जिस विधानसभा क्षेत्र में जिस राज्य के लोगों की आबादी अधिक है, उस इलाके में प्रचार के लिए संबंधित राज्य के नेताओं की टोली को जिम्मेदारी बीजेपी ने सौंपी है.
बीजेपी ने दिल्ली चुनाव के लिए हर बूथ का विश्लेषण कर क्षेत्रवार ब्यौरा तैयार कर ऐसे मतदाताओं को चिह्नित किया जिनकी जड़ें दूसरे राज्यों या शहरों में हैं. बीजेपी की ओर से उन शहरों के पार्टी नेताओं से इन मतदाताओं से संपर्क करने और कमल निशान पर वोट करने की अपील करें. ऐसे मतदाताओं से भी बीजेपी संपर्क कर रही है जिनके नाम दिल्ली की मतदाता सूची में दर्ज हैं और वे कोरोना काल में दिल्ली से अपने गांव चले गए हैं. उनसे भी वोटिंग वाले दिन दिल्ली आकर बीजेपी को वोट करने की अपील की जा रही है. ऐसे मतदाताओं की लिस्ट भी पार्टी ने तैयार की है जो किसी दूसरे कारण से दिल्ली के बाहर चले गए लेकिन उनका वोट अब भी दिल्ली में ही है.
ऐसे मतदाताओं से भी बीजेपी संपर्क कर रही है और पांच फरवरी को वोट डालने के लिए दिल्ली आने के लिए तैयार करने की कोशिश की जा रही है. सरकारी भवनों में रहने वालों की सूची भी तैयार की गई है और इनमें रहने वालों के साथ ही काम करने वाले कर्मचारियों से भी संपर्क साधा जा रहा है. बीजेपी ने अपने बड़े नेताओं को यह टार्गेट दिया है कि हर सीट पर पिछली बार के मुकाबले 20 हजार वोट अधिक लाने हैं. पार्टी ने यह लक्ष्य भी निर्धारित किया है कि हर बूथ पर कम से कम पचास प्रतिशत वोट बीजेपी को मिलें. हर बूथ पर ज्यादा से ज्यादा मतदान का लक्ष्य भी बीजेपी ने रखा है.
केंद्रीय मंत्रियों, पड़ोसी राज्यों के नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी
बीजेपी ने दिल्ली चुनाव में प्रचार के लिए केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ ही पड़ोसी राज्यों के नेताओं को भी जिम्मेदारी दी गई है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को दिल्ली कैंट और वजीरपुर विधानसभा सीट की जिम्मेदारी दी गई है. धर्मेंद्र प्रधान को मालवीय नगर और ग्रेटर कैलाश, भूपेंद्र यादव को महरौली और बिजवासन, गजेंद्र सिंह शेखावत को नरेला और बवाना, मनसुख मांडविया को शकूरबस्ती और मादीपुर, अनुराग ठाकुर को मुस्तफाबाद और करावल नगर की जिम्मेदारी पार्टी ने सौंपी है. यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को आदर्श नगर और बुराड़ी, राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े को जनकपुरी और उत्तम नगर, सुनील बंसल को शालीमार बाग और त्रिनगर का प्रभार पार्टी ने दिया है.
यह भी पढ़ें: योगी के साथ 'बंटोगे तो कटोगे' की दिल्ली में एंट्री, पढ़ें- बीते चुनावों में 'हिंदुत्व' के टेस्ट का क्या रहा नतीजा

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.

पानीपत कांड में आरोपी पूनम के पति नवीन ने कहा कि बच्चों को जैसे पानी में तड़पाकर मारा गया, वैसे ही उसकी पत्नी को भी कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उसने किसी भी तांत्रिक कनेक्शन से इनकार किया. वहीं, पूनम की मां सुनीता देवी ने कहा कि बेटी शादी से पहले बिल्कुल सामान्य थी और कभी किसी बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचाया. उन्होंने स्वीकारा कि यदि उसने यह अपराध किया है तो उसे उसकी सजा जरूर मिलनी चाहिए.










