
भूकंप के झटकों से दहल गया चीन, AI एंकर सना के साथ देखें आज की बड़ी खबरें
AajTak
तिब्बत में भूकंप ने भयंकर तबाही मचाई है. तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से एक शिगास्ते के पास आज सुबह 7.1 की तीव्रता का जबरदस्त भूकंप आया. इसमें कम से कम 95 लोगों की मौत हो गई और 130 लोग घायल बताए जा रहे हैं. भूकंप के झटकों ने पड़ोसी देश नेपाल में भी इमारतों को हिला दिया.

'मैं उसके ऊपर कूद गया और...' बॉन्डी बीच हमले में शूटर से भिड़े भारतीय मूल के युवा ने बताई पूरी घटना
14 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच पर हुए इस्लामिक स्टेट से प्रेरित आतंकी हमले में 15 लोगों की मौत और 40 से अधिक घायल हुए. हमले में हैदराबाद निवासी साजिद अकरम और उसके बेटे नावीद अकरम ने अंधाधुंध फायरिंग की. भारतीय मूल के 34 वर्षीय अमनदीप सिंह-बोला ने हमलावर को काबू में करने में अहम भूमिका निभाई, जिससे और जानें बच सकीं.

सिडनी के बॉन्डी बीच पर हुआ नरसंहार इस्लामिक स्टेट की विचारधारा से प्रेरित बताया जा रहा है. जांच में पता चला कि आतंकी संगठन मैट्रिक्स इकोसिस्टम के जरिए कम प्रसिद्ध मैसेजिंग ऐप्स का उपयोग कर रहा है. ये ऐप्स सुरक्षित और एन्क्रिप्टेड नेटवर्क प्रदान करते हैं, जिनका इस्तेमाल आतंकवादी निगरानी से बचने के लिए कर रहे हैं.











