
'भारत जोड़ो की जगह ये यात्रा निकालें राहुल गांधी' , कांग्रेस को BJP ने दे डाली नसीहत
AajTak
भारतीय जनता पार्टी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिए गए राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया है. दिल्ली के लाल किले से जनता को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा था कि देश से नफरत मिटाने की जरूरत है. इसके अलावा उन्होंने चीन को लेकर भी बीजेपी को घेरा था.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों देश की राजधानी दिल्ली में हैं. यहां राहुल को काफी जनसमर्थन मिल रहा है. यात्रा के दौरान राहुल भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जमकर निशाना साध रहे हैं. शनिवार को राहुल ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने भाजपा पर नफरत की राजनीति करने का आरोप भी लगाया.
राहुल ने कहा कि उनके (BJP) के जो चैनल हैं, वो नफरत फैलाने का काम ही करते हैं. वहां 24 घंटे बस हिंदू-मुस्लिम और सिर्फ हिंदू-मुस्लिम चलता रहता है. लेकिन यह जमीनी सच्चाई नहीं है. मैं कन्याकुमारी से यहां (दिल्ली) तक चला हूं. ये देश एक है. सड़कों पर लाखों लोगों से मिला हूं. सब एक-दूसरे से मोहब्बत करते हैं और गले भी लगते हैं.
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि ये नरेंद्र मोदी सरकार नहीं, बल्कि अंबानी-अडानी सरकार है. मैं 2800 किलोमीटर चला, मुझे कहीं नफरत और हिंसा नहीं दिखी. लेकिन जब भी मैं न्यूज चैनल खोलता हूं तो मुझे हमेशा नफरत और और हिंसा दिखाई देती है.
राहुल के इस बयान के बाद भाजपा की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई. BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि राहुल गांधी को 2800 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद भारत में कहीं भी नफरत और हिंसा का माहौल नहीं दिखा. उनके इस बयान के लिए कांग्रेस पार्टी को धन्यवाद. पूनावाला ने आगे यह भी कहा कि राहुल गांधी को मीडिया के अंदर नफरत नजर आई है. इसलिए उन्हें भारत जोड़ो यात्रा छोड़कर मीडिया जोड़ो यात्रा निकालनी चाहिए.
बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा के दिल्ली पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने लालकिला से संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था. राहुल ने कहा था कि देश से नफरत मिटाने की जरूरत है. इसके अलावा उन्होंने चीन को लेकर भी बीजेपी को घेरा था. बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के आरोपों को बेबुनियाद बताया था. प्रसाद ने कहा था कि राहुल गांधी की सोच नफरत के आधार पर है.
रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी से पूछा था कि टुकड़े-टुकड़े गैंग के सक्रिय सदस्य राहुल गांधी की यात्रा में विभिन्न जगहों पर चले हैं, ऐसा क्यों? देश से नफरत करने वालों के साथ चलकर राहुल गांधी मोहब्बत का कौन सा पैगाम दे रहे हैं?बीजेपी नेता ने कहा कि राहुल गांधी को धार्मिक विद्वेष की राजनीति बंद करनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा था कि पीएम मोदी की अगुवाई में यूपी की मिर्जापुर में सानिया मिर्जा आज एयरफोर्स में पायलट बन गई. भारत की हॉकी, क्रिकेट और एथलेटिक्स टीम में अल्पसंख्यक समाज से आने वाली बेटियां नाम कर रही हैं.

गुजरात के सूरत जिले के तड़केश्वर गांव में 21 करोड़ रुपये की लागत से बनी 11 लाख लीटर क्षमता वाली पानी की टंकी उद्घाटन से पहले ही भरभराकर गिर गई. 19 जनवरी को टेस्टिंग के दौरान 9 लाख लीटर पानी भरते ही टंकी गिर गई, जिसमें एक महिला समेत तीन मजदूर घायल हुए. मलबे से घटिया निर्माण सामग्री के संकेत मिले हैं. ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए ठेकेदार और अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव के नतीजों के बाद अब मेयर पद की जंग तेज हो गई है. कल्याण-डोंबिवली में बहुमत के जादुई आंकड़े को छूने के लिए राजनीतिक उठापटक शुरू हो चुकी है. आरोप है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने उद्धव गुट (UBT) के चार पार्षदों को अपने पाले में करने के लिए तोड़-फोड़ की है.

नितिन नबीन बीजेपी के सबसे युवा अध्यक्ष हैं. पीएम मोदी ने आज नितिन नबीन को मिलेनियल बताया. नितिन नबीन के लिए 2026 की चुनावी चुनौती बड़ी है, क्योंकि बंगाल, केरल, और तमिलनाडु में बीजेपी कभी सत्ता में नहीं रही. 2027 में यूपी का भी चुनाव है. सवाल है कि क्या नितिन नबीन के युवा नेतृत्व का जोश, क्या विपक्ष को और मुसीबत में डालने वाला है? देखें हल्ला बोल.

अहमदाबाद के घाटलोडिया इलाके में नेशनल स्कूल के बाहर दसवीं के छात्र पर जानलेवा हमला हुआ है. परीक्षा खत्म होने के तुरंत बाद 8 से 10 हमलावरों ने छात्र को घेर लिया और उसे स्कूल से लगभग 50 मीटर दूर तक घसीट कर चाकू, पाइप और लकड़ी से बेरहमी से मारा. इस मामले में स्कूल के चार छात्र और उनके साथी शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि यह हमला पुरानी रंजिश के कारण हुआ है.









