भारतीय मछुआरों पर पाकिस्तानी मरीन का हमला, फायरिंग में एक मछुआरे की मौत
AajTak
पाकिस्तान की एक और नापाक हरकत सामने आई है. पाकिस्तानी मरीन ने गुजरात के द्वारका में समुद्री इलाके में भारतीय नाव पर फायरिंग की. बताया जा रहा है कि फायरिंग में एक मछुआरे की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. वहीं, घायल को द्वारका के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त पाकिस्तानी मरीन ने ये हमला किया, उस वक्त बोट भारतीय सीमा में ही थी.पहले भी कर चुका फायरिंगपाकिस्तान बॉर्डर के साथ समुद्री सीमा पर भी इस तरह की हरकतों को अंजाम देता रहता है. पिछले साल अप्रैल में भी गुजरात के समुद्री इलाके में समुद्री सीमा के पास पाकिस्तानी मरीन ने दो बोटों पर फायरिंग कर दी थी. देखें ये वीडियो.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.