
'भाईजान उनके हैं जो भाई हैं', Salman Khan ने जान से मारने की धमकियों पर तोड़ी चुप्पी, स्वैग में दिया जवाब, कॉन्फिडेंस की हुई तारीफ
AajTak
लंबे समय से सलमान खान को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. एक इवेंट में एक्टर से पूछा गया- आपको जो धमकियां मिलती हैं उसको आप कैसे देखते हैं? इसके जवाब में सलमान खान ने मुस्कुराते हुए कहा- भाईजान उनके लिए हैं जो कि भाई हैं और उनके लिए हैं जिन्हें हम बहन बनाना चाहते हैं.
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को काफी समय से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. बुधवार को एक्टर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए जहां उन्होंने पहली बार गैंगस्टर्स से मिली इन धमकियों पर चुप्पी तोड़ी है. यकीन मानें, सलमान खान का जवाब आपको इंप्रेस कर देगा. एक्टर के जवाब में उनका स्वैग साफ नजर आया.
धमकियों पर क्या बोले सलमान? प्रेस कॉन्फ्रेंस ने सलमान खान से पूछा गया- सलमान सर आप पूरे इंडिया के भाईजान हैं. आपको जो धमकियां मिलती हैं उसको आप कैसे देखते हैं? इसके जवाब में सलमान खान ने मुस्कुराते हुए कहा- पूरे इंडिया के भाईजान नहीं हैं, किसी की जान भी हैं हम. बहुत सारों की जान हैं हम. भाईजान उनके लिए हैं जो कि भाई हैं और उनके लिए हैं जिन्हें हम बहन बनाना चाहते हैं. एक्टर के जवाब की सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है. लोगों ने इसे बेस्ट मोमेंट बताया है. दबंग खान के जवाब को फैंस ने Savage बताया. किसी ने लिखा- भाई मोड ऑन. लोगों ने सलमान खान के कॉन्फिडेंस को सराहा.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर सलमान खान सलमान के पीछे काफी समय से गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई पड़े हैं. एक्टर की जान पर मंडराता खतरा देख फैंस परेशान हैं. धमकियों के बाद सलमान की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. सलमान को कभी धमकी भरे ई-मेल भेजे गए तो कभी नोट लिखकर चेतावनी दी गई. पिछले दिनों सलमान को मेल पर मिली धमकी में मैटर क्लोज करने की बात लिखी गई. लिखा था- 'गोल्डी बराड़ को तेरे बॉस यानी सलमान खान से बात करनी है. इंटरव्यू देख लिया होगा उसने शायद, नहीं देखा हो तो बोल दियो देख लेना. मैटर क्लोज करना है तो बात करवा दो. फेस टू फेस करना हो तो वो भी बता दो. अभी टाइम रहते इन्फॉर्म कर दिया है अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा...'.
इससे पहले मिली धमकी में सिद्ध मूसेवाला जैसा हाल करने की बात लिखी गई थी. सलमान पर अटैक के कई बार प्लान भी बने हैं. उनके फार्महाउस और गैलेक्सी के बाहर की रेकी भी की गई. गनीमत रही ये सभी प्लान्स फेल हुए.
क्यों सलमान से नाराज है लॉरेंस बिश्नोई? ये पूरा मामला 1998 के काले हिरण शिकार मामले से जुड़ा है. लॉरेंस ने सलमान से माफी मांगने को कहा है. उसका कहना है सलमान उसके समुदाय से माफी मांगे. क्योंकि लॉरेंस, बिश्नोई समाज से है इसलिए जब सलमान का नाम काले हिरण शिकार मामले में आया तभी से लॉरेंस सलमान के पीछे पड़ा है. वो एक्टर को सबक सिखाना चाहता है.
ईद पर रिलीज होगी सलमान की फिल्म सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' 21 अप्रैल को रिलीज हो रही है. सलमान इस बार फैंस को ईद पर ईदी देने आ रहे हैं. ये पैन इंडिया मूवी है. फैमिली मूवी में सलमान खान के साथ शहनाज गिल, वेंकटेश, राघव जुयाल, पूजा हेगड़े, भूमिका चावला, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, पलक तिवारी जैसे सितारे काम कर रहे हैं. सलमान की फिल्म के टीजर और गानों ने फैंस के एक्साइटेड कर दिया है. हालांकि मूवी का ट्रेलर अभी तक नहीं आया है. 'किसी का भाई किसी की जान' में सलमान के कई लुक देखने को मिलेंगे. फिल्म को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









