
'भगवान भी चार धामों से भाग गए... ये सब देखकर दिल टूट जाता है', निर्माण कार्यों को लेकर बोलीं मेनका गांधी
AajTak
बीजेपी नेता मेनका गांधी ने चार धाम यात्रा के दौरान हुई जानवरों के मौत और पर्यावरणीय क्षति पर चिंता जताई है. उन्होंने केरल सरकार के जंगली सूअरों के शिकार के फैसले की आलोचना करते हुए चेतावनी दी कि इससे पेड़ों की वृद्धि रुक जाएगी. मेनका गांधी ने मुंबई में कबूतरखानों के संरक्षण की बात भी कही है.
बीजेपी नेता और एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट मेनका गांधी ने चार धाम यात्रा और पर्यावरण को लेकर तीखी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है भगवान भी चार धामों से भाग गए हैं. पिछले साल 700 जानवर हेमकुंड से गिरकर मारे गए. कौन भगवान टिकेगा इसमें?' उन्होंने कहा, 'जहां कभी घास के मैदान और फूलों की खूबसूरती से स्वर्ग जैसा एहसास होता था, आज वहां जाना दिल तोड़ देता है.'
'दुनिया में कबूतरों से आज तक एक भी मौत नहीं हुई'
पक्षियों को लेकर हो रही बहस पर भी मेनका गांधी ने कहा कि कबूतरों से इंसानों को कोई खतरा नहीं है. दुनिया में कबूतरों से आज तक एक भी मौत नहीं हुई है. मुंबई में 57 कबूतरखाने हैं, जिनमें से 4-5 तोड़ दिए गए हैं. अब मुख्यमंत्री ने एक कमेटी बनाई है और मुझे भरोसा है कि रिपोर्ट आने के बाद फिर से कबूतरखाने बनाए जाएंगे.
'जंगली सूअर मारे गए तो नहीं बचेगा एक भी पेड़'
इसके साथ ही उन्होंने केरल सरकार के जंगली सूअरों को मारने के फैसले की आलोचना भी की. मेनका गांधी ने चेतावनी दी कि अगर सूअरों को मारा गया तो आने वाले पांच सालों में वहां एक भी पेड़ नहीं बचेगा. उन्होंने कहा, 'जंगलों में ब्रैकन फर्न तेजी से फैलता है, जिसकी वजह से पेड़ों की वृद्धि रुक जाती है. केवल जंगली सूअर ही इस पौधे को खाते हैं.'
कुत्तों को लेकर SC के फैसले के साथ हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों को लेकर एक बड़ा आदेश दिया था जिसका मेनका गांधी ने स्वागत किया था और फैसले पर संतोष जताया था. कोर्ट ने कहा कि जो कुत्ते फिलहाल शेल्टर होम में हैं, उन्हें बाहर छोड़ा जाए. लेकिन जो कुत्ते आक्रामक स्वभाव के हैं, उनका नसबंदी (स्टेरिलाइजेशन) किया जाए और उन्हें बाहर न छोड़ा जाए. इसी तरह, जो कुत्ते रेबीज से पीड़ित हैं, उन्हें भी वापस न छोड़ा जाए.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.










