
'ब्रिटेन से सख्त कार्रवाई की उम्मीद', कंगना की इमरजेंसी फिल्म की स्क्रीनिंग में हंगामे पर बोला विदेश मंत्रालय
AajTak
एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत द्वारा फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई गई है. इमरजेंसी फिल्म 1975 से 1977 तक के 21 महीनों के आपातकाल पर केंद्रित है. यह फिल्म सिख समुदाय को गलत तरीके से पेश करने के आरोपों के कारण विवादों में रही. ब्रिटेन में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान खालिस्तानी हंगामा कर रहे हैं.
भारत ने शुक्रवार को कहा कि ब्रिटेन भर में सिनेमाघरों में घुसकर 'इमरजेंसी' फिल्म की स्क्रीनिंग में बाधा डालने वाले खालिस्तान समर्थक चरमपंथियों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए. यह कहते हुए कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को चुनिंदा रूप से लागू नहीं किया जा सकता है, भारत ने उम्मीद जताई कि लंदन दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करेगा.
दरअसल, एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत द्वारा फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई गई है. इमरजेंसी फिल्म 1975 से 1977 तक के 21 महीनों के आपातकाल पर केंद्रित है. यह फिल्म सिख समुदाय को गलत तरीके से पेश करने के आरोपों के कारण विवादों में रही.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा, "हमने कई रिपोर्ट देखी हैं कि किस तरह कई सिनेमा घरों में प्रदर्शित हो रही फिल्म 'इमरजेंसी' को रोका जा रहा है. हम लगातार ब्रिटेन सरकार के समक्ष हिंसक विरोध प्रदर्शनों और भारत विरोधी तत्वों द्वारा डराने-धमकाने की घटनाओं के बारे में चिंता जताते रहे हैं. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का इस्तेमाल चुनिंदा रूप से नहीं किया जा सकता और इसमें बाधा डालने वालों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए."
उन्होंने कहा, "हमें उम्मीद है कि ब्रिटेन की ओर से जिम्मेदार लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. हमारा मिशन यह है कि लंदन में हमारा उच्चायोग संपर्क में रहे और वह हमारे समुदाय के सदस्यों की सुरक्षा और कल्याण के लिए उनके साथ नियमित रूप से संवाद करता रहे."
खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनकारियों ने रनौत की 'इमरजेंसी' के खिलाफ विरोध प्रदर्शन आयोजित किए, जिससे शुरुआती सप्ताहांत में ब्रिटेन के कुछ सिनेमाघरों में फिल्म की स्क्रीनिंग बाधित हुई.
सामुदायिक संगठन इनसाइट यूके ने अपने एक्स प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें प्रदर्शनकारियों को उत्तर-पश्चिम लंदन के हैरो में एक सिनेमा में रनौत द्वारा निर्देशित फिल्म की स्क्रीनिंग में बाधा डालते हुए दिखाया गया. रनौत ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन ने 'आपातकाल' के समर्थन में बात की और इसके प्रदर्शन के अधिकार का बचाव किया.

BJP सांसद राजकुमार चाहर ने कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चह्वाण के बयान पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि ऐसी आपत्तिजनक बातों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और इस प्रकार के बयानों की कड़ी निंदा की जानी चाहिए. राजकुमार चाहर ने स्पष्ट किया कि वह पृथ्वीराज चह्वाण के बयान से पूरी तरह असहमत हैं और ऐसे बयानों से राजनीतिक माहौल प्रभावित होता है. यह घटना राजनीतिक बहसों में नया मोड़ लेकर आई है और दोनों पक्षों के बीच टकराव बढ़ा है. इस पर जनता और राजनीतिक विश्लेषक भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. BJP सांसद ने गंभीरता से इस मामले को सरकारी एजेंसियों के समक्ष रखने की बात कही है ताकि उचित कार्रवाई हो सके. इस वीडियो में इस पूरे मामले की विस्तार से जानकारी दी गई है.

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है जिससे आम जनता को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इस विषय पर Ramdas Athawale ने अपनी राय दी है और बताया कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने विशेष रूप से पेट्रोल और डीजल गाड़ियों से निकलने वाले प्रदूषण और मौसम में बदलाव को इसका मुख्य कारण बताया है. इससे निपटने के लिए प्रभावी उपाय जरूरी हैं ताकि लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित न हो. प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं, इसलिए समस्या को गंभीरता से लेना आवश्यक है.











