
बैंक खाता खोलने के लिए अब ब्रांच जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे वीडियो KYC सुविधा दे रहे ये बैंक
AajTak
अगर कोई नया बैंक खाता खोलना चाहता है तो उसके लिए बैंक वीडियो केवाईसी की अनूठी सुविधा लेकर आए हैं. ज्यादातर दिग्गज बैंकों ने इसकी शुरुआत कर दी है.
कोरोना संकट देश में लगातार बढ़ता जा रहा है, ऐसे में घर से बाहर झांकना भी कोई पसंद नहीं कर रहा. लेकिन तमाम आर्थिक जरूरतों के लिए बैंकिंग ट्रांजैक्शन तो जरूरी ही है. ऐसे में अगर कोई नया बैंक खाता खोलना चाहता है तो उसके लिए बैंक वीडियो केवाईसी की अनूठी सुविधा लेकर आए हैं. ज्यादातर दिग्गज बैंकों ने इसकी शुरुआत कर दी है. (फाइल फोटो: Getty Images) इसके तहत ग्राहकों को बैंक खाता खोलने या अन्य किसी जरूरत के लिए नो योर कस्टमर (KYC) की औपचारिकता फोन या टैबलेट पर वीडियो कॉल के द्वारा ही पूरी करने की सुविधा मिलती है. ग्राहक अपने घर के भीतर सुरक्षित रहकर केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करता है और उसका बैंक अकाउंट भी तत्काल खुल जाता है. नो योर कस्टमर (KYC) यानी अपने ग्राहक को जानें रिजर्व बैंक के निर्देश के मुताबिक सभी बैंक ग्राहकों के लिए एक अनिवार्य प्रक्रिया होती है. इसको समय-समय पर अपडेट भी किया जाता है. केवाईसी अपडेट न होने पर बैंक अकाउंट को फ्रीज भी कर सकता है. इसके तहत ग्राहक पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, मनरेगा का जॉब कार्ड या नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (NPR) द्वारा जारी लेटर को आइडेंटिटी प्रूफ के रूप में दिखा सकता है.More Related News

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.












