
बुढ़ापे में पैसों की ना लें टेंशन, जब मौजूद हैं निवेश के ये 4 ऑप्शन
AajTak
रिटायरमेंट के बाद आपको पैसों से जुड़ी कोई परेशानी न हो और हर महीने आपके खर्चों को पूरा करने के लिए रकम मिलती रहे, तो इसके लिए सरकार की कई पेंशन स्कीम मौजूद हैं. जिनमें निवेश करके आप गरंटेड पेंशन पा सकते हैं.
हर कोई चाहता है कि उसका बुढ़ापा बिना कोई वित्तीय परेशानी के आराम से गुजरे. इसके लिए वे छोटा-बड़ा निवेश (Investment) करते हैं, जो उन्हें रियारमेंट के बाद एक मोटा फंड उपलब्ध कराए. इस बात अगर हर महीने से अच्छी-खासी रकम हाथ में आती रहे तो फिर बुढ़ापे में पैसों की टेंशन ही खत्म हो जाएगी और जिंदगी आराम से गुजरेगी. हम आपको ऐसी ही चार गारंटेड पेंशन वाली स्कीम्स (Pension Schemes) बता रहे हैं, जो इसके लिए बेहतरीन हैं.
National Pension Scheme (NPS) यह योजना रिटायरमेंट के बाद आपको गारंटेड पेंशन मुहैया कराती है. इस योजना के तहत निवेश करते आप 50,000 रुपये महीने तक पेंशन पा सकते हैं. राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) रिटायरमेंट फंड बनाने के लिए सबसे अधिक पसंदीदा निवेश ऑप्शन है. ये स्कीम सीधे तौर पर सरकार से जुड़ी है और इस स्कीम में आप हर महीने 6000 रुपये निवेश कर 60 साल की उम्र के बाद 50,000 रुपये की पेंशन पा सकते हैं. इसमें एनपीएस टिअर-1 (NPS Tier-1) और एनपीएस टिअर-2 (NPS) अकाउंट क्रमश: न्यूनतम 500 और 1000 रुपये से खुलवा सकते हैं.
मतलब आपको रोजाना 200 रुपये बचाकर इस स्कीम में निवेश करने होंगे. इस स्कीम में निवेश करने वाले को इनकम टैक्स पर भी छूट मिलती है. NPS में निवेशक को 80सी के तहत छूट के साथ ही 80 सीसीडी के तहत अतिरिक्त 50,000 रुपये तक की Income Tax छूट भी मिलती है. एनपीएस में जमा पैसे निवेशक को दो तरह से मिलते हैं. पहला ये कि आप जमा रकम का सीमित हिस्सा एक ही बार में निकाल सकते हैं, जबकि दूसरा हिस्सा पेंशन के लिए जमा रहेगा. इस राशि से एन्युटी (Annuity) खरीदी जाएगी. एन्युटी खरीदने के लिए जितनी अधिक रकम आप छोड़ेंगे रिटायर होने के बाद आपको उतनी अधिक पेंशन मिलेगी.
Atal Pension Yojana (APY) अगर आप बुढ़ापे में किसी पर भी आर्थिक रूप से निर्भर नहीं रहना चाहते हैं, तो अटल पेंशन योजना (Atal Pension Scheme) में निवेश करना बेहतरीन विकल्प हो सकता है. सरकार की इस स्कीम में छोटी सी राशि जमा निवेश करके आप हर महीने 1000 से लेकर 5000 रुपये तक राशि पेंशन के रूप में प्राप्त कर सकते हैं. 1 अक्टूबर 2022 से लागू ताजा बदलाव के तहत इनकम टैक्स का भुगतान करने वाले लोग (Taxpayers) इस स्कीम का फायदा नहीं उठा सकते हैं.
अटल पेंशन योजना में बैंक खाते के साथ 18 से 40 साल की उम्र में निवेश कर सकते हैं. सदस्यता लेने वाले व्यक्ति को हर महीने 1,000 रुपये, 2,000 रुपये, 3,000 रुपये, 4,000 रुपये या 5,000 रुपये की न्यूनतम मासिक पेंशन मिलेगी. अगर कोई 18 साल की उम्र से निवेश शुरू करता है, तो उसे 60 साल के बाद हर माह 5 हजार रुपये गारंटेड पेंशन पाने के लिए 210 रुपये प्रति माह जमा करने होंगे. वहीं, केवल 1000 रुपये की मासिक पेंशन पाने के लिए आपको 42 रुपये, 2000 रुपये मासिक पेंशन पाने के लिए 84 रुपये, 3000 रुपये पाने के लिए 126 रुपये और 4000 रुपये की पेंशन के लिए 168 रुपये प्रति माह जमा करने होंगे. इसमें 1.5 लाथ रुपये तक की टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है.
Senior Citizens Savings Scheme नियमित आय और टैक्स छूट के लिहाज से ये सरकारी स्कीम भी इस लिस्ट में शामिल है. इसमें न्यूनतम 1,000 रुपये और अधिकतम 30 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. ये अकाउंट 60 साल या उससे अधिक आयु के किसी भी व्यक्ति या पति/पत्नी के साथ ज्वाइंट अकाउंट खोला जा सकता है. SCSS खाते में जमा पर 80सी के तहत टैक्सछूट का प्रावधान है. इसके साथ ही इसमें तिमाही ब्याज भी मिलता है.

टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) ने दुनिया की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी 2026 की लिस्ट जारी कर दी है. इस रैंकिंग में भारत के IISc Bengaluru को टॉप 100 में जगह मिली है. THE की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, जहां अमेरिका और ब्रिटेन वैश्विक सूची में अपना दबदबा बनाए हुए हैं, वहीं 2026 के आंकड़ों से मालूम चलता है कि चीन कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग और फिजिक्स के क्षेत्र में अपनी मौजूदगी दर्ज कर रहा है.

ट्रंप के बेटे ने अमेरिका से क्यों किया लंदन पुलिस को फोन? गर्लफ्रेंड- एक्स बॉयफ्रेंड का झगड़ा थी वजह
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे को लंदन पुलिस को फोन करना पड़ा. क्योंकि उनकी एक दोस्त मुसीबत में फंस गई थी. इसलिए उन्हें जब कुछ नहीं सूझा तो उसने अमेरिका से लंदन पुलिस को कॉल लगा दिया. पुलिस को पता नहीं था कि कॉल करने वाला शख्स कौन है?

Aaj 22 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 22 जनवरी 2026, दिन- गुरुवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी तिथि , शतभिषा नक्षत्र दोपहर 14.27 बजे तक फिर पूर्व भाद्रपद नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.12 बजे से दोपहर 12.54 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 13.53 बजे से दोपहर 15.12 बजे तक, दिशा शूल- दक्षिण.










