
बुढ़ापे में आमदनी की गारंटी, इस सरकारी योजना में हर साल 60000 रुपये मिलेगी पेंशन
AajTak
About Atal Pension Yojana: वित्त वर्ष 2021-22 के अंत में इससे जुड़ने वाले सदस्यों की संख्या 4 करोड़ के स्तर को पार कर गई. पेंशन फंड नियामक (PFRDA) के मुताबिक, FY2021-22 में 99 लाख से ज्यादा APY अकाउंट खोले गए.
अगर आप प्राइवेट नौकरी करते हैं तो आप इस सरकारी पेंशन स्कीम का लाभ उठा सकते हैं. बुढ़ापे में पेंशन सबसे बड़ा सहारा होता है. आप हर महीने एक छोटी-सी राशि जमाकर बुढ़ापे में 1000 रुपये से 5000 रुपये तक मासिक पेंशन का लाभ ले सकते हैं. आप अटल पेंशन योजना (Atal Pension Scheme) को चुन सकते हैं.
क्या है अटल पेंशन योजना? दरअसल, बुढ़ापे में पेंशन की चिंता से मुक्ति दिलाने के लिए भारत सरकार ने 2015-16 में अटल पेंशन योजना की शुरुआत की. इस योजना का लाभ मुख्य रूप से वैसे लोग ले सकेंगे जो किसी भी तरह का सरकारी पेंशन का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. इन योजना का लाभ 18 से 40 वर्ष तक के लोग ले सकते हैं.
केंद्र की यह योजना लोगों को बेहद पसंद आ रही है और इससे जुड़ने वालों की संख्या में तेज इजाफा हो रहा है. वित्त वर्ष 2021-22 के अंत में इससे जुड़ने वाले सदस्यों की संख्या 4 करोड़ के स्तर को पार कर गई. पेंशन फंड नियामक (PFRDA) के मुताबिक, FY2021-22 में 99 लाख से ज्यादा APY अकाउंट खोले गए. इस तरह से साल दर साल बढ़ोतरी के बाद मार्च 2022 तक ही इस योजना के सब्सक्राइबर्स की संख्या 4.01 करोड़ पहुंच गई थी.
अटल पेंशन योजना के फायदे
- अगर आप अटल पेंशन योजना में 18 साल की उम्र में जुड़ते हैं, और 60 साल की उम्र के बाद हर माह 5 हजार रुपये Pension चाहिए तो इसके लिए आपको सिर्फ 210 रुपये प्रति माह जमा करने होंगे.
- केवल 1000 रुपये की मासिक पेंशन पाने के लिए आपको 42 रुपये, 2000 रुपये मासिक पेंशन पाने के लिए 84 रुपये, 3000 रुपये पाने के लिए 126 रुपये और 4000 रुपये की पेंशन के लिए 168 रुपये प्रति माह जमा करने होंगे.

चीनी स्मार्टफोन मेकर Tecno ने भारत में अपना नया फोन लॉन्च कर दिया है. ब्रांड का ये फोन कुछ-कुछ iPhone 17 सीरीज जैसा है. ये स्मार्टफोन 13MP के सिंगल रियर कैमरा के साथ आता है. हालांकि, कंपनी के फोन का डिजाइन ऐसा है, जिसे देखकर लगता है कि इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. टेक्नो का ये फोन 10 हजार रुपये से कम कीमत पर लॉन्च हुआ है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, एक हफ्ते में दूसरी बार बड़े आउटेज का शिकार हुआ. शुक्रवार को भारत, अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई देशों में करोड़ों यूजर्स को प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने में दिक्कत हुई. कई लोगों को लॉगिन पर खाली स्क्रीन दिखी. आउटेज की वजह अब तक साफ नहीं है.

कारों में दिए जाने वाले बड़े-बड़े टचस्क्रीन खतरनाक साबित हो सकते हैं. ऐसी कई रिसर्च में ये बात सामने आ चुकी है कि, सामान्य डैशबोर्ड की तुलना में ऐसी फीचर पैक्ड टचस्क्रीन वाले डैशबोर्ड ड्राइवर को ज्यादा डिस्ट्रैक्ट करते हैं. ऐसे में यह समझना जरूरी है कि, कहीं हम कारों को स्मार्ट बनाने के चक्कर में खतरा तो मोल नहीं ले रहे हैं.










