
बीमारी से पहले कैसी थी और अब... मां ने दिखाया कैंसर से लड़ती बेटी का VIDEO, रुला देगी मासूमियत
AajTak
इस महिला ने वीडियो शेयर कर बताया कि उसकी बेटी कैंसर से जंग लड़ रही है. वीडियो में दिखाया गया है कि वो कैंसर से पहले कैसी थी और इस बीमारी के बाद कैसी हो गई है.
कैंसर से जंग किसी भी शख्स के लिए जीवन का सबसे बड़ा चैलेंज होता है. मरीज को ट्रीटमेंट के दौरान कई तरह के प्रोसेजर से गुजरना होता है. ये बीमारी मरीज के साथ-साथ उसके परिवार को भी दर्द देती है. हाल में ही एक कंटेंट क्रिएटर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है. क्रिस्टीन शियोंग नामक इस महिला ने वीडियो शेयर कर बताया कि उसकी बेटी लोला कैंसर से जंग लड़ रही है. वीडियो में दिखाया गया है कि लोला कैंसर से पहले कैसी थी और इस बीमारी के बाद कैसी हो गई.
वीडियो में वो पहले अपना जन्मदिन मनाती दिखती है और बाद में अस्पताल में इलाज कराती हुई. शियोंग ने वीडियो शेयर कर उसके कैप्शन में लिखा है, 'तुम प्रभु की कृपा और दया का जीता जागता सबूत हो. तुम दुनिया को ये दिखाने के लिए हो, कि चमत्कार होते हैं. तुम शुरू से ही हमारी मिरेकल बेबी हो और मिरेकल बनी रहोगी. ईश्वर तुम्हारे भीतर है और तुम अपने रास्ते में आने वाली किसी भी चीज से नहीं डरोगी! लड़ती रहो, मेरी बच्ची.'
ये पोस्ट कुछ दिन पहले शेयर किया गया था. पोस्ट किए जाने के बाद से इसे 110 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. पोस्ट को 8.3 मिलियन से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं. बहुत से लोग अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए कमेंट लिख रहे हैं.
एक यूजर ने कहा, 'लड़ती रहो, बच्ची. तुम्हारी इंटरनेट आंटीज तुम्हारे और तुम्हारे परिवार के लिए प्रार्थना कर रही हैं.' एक अन्य यूजर लिखता है, 'अपनी छोटी बच्ची को अपने जीवन के सबसे कठिन समय से गुजरते हुए देखना बहुत मुश्किल है, वो भी तब जब उसे स्वतंत्र होकर इधर-उधर भागना चाहिए. ईश्वर से प्रार्थना करने से आपको इस संकट से निपटने के लिए शक्ति मिलेगी.
तीसरे यूजर ने कहा, 'उसके लिए प्रार्थनाएं और पॉजिटिव एनर्जी भेज रही हूं. भगवान उसे ठीक करें.' वहीं चौथे यूजर का कहना है, 'यह हृदयविदारक है. आप जिस वक्त से गुजर रहे हैं उसकी कल्पना नहीं कर सकते. क्या सुंदर लड़की है! छोटी बच्ची तुम्हें और तुम्हारे परिवार के लिए ढेर सारा प्यार भेज रही हूं.'

टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) ने दुनिया की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी 2026 की लिस्ट जारी कर दी है. इस रैंकिंग में भारत के IISc Bengaluru को टॉप 100 में जगह मिली है. THE की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, जहां अमेरिका और ब्रिटेन वैश्विक सूची में अपना दबदबा बनाए हुए हैं, वहीं 2026 के आंकड़ों से मालूम चलता है कि चीन कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग और फिजिक्स के क्षेत्र में अपनी मौजूदगी दर्ज कर रहा है.

ट्रंप के बेटे ने अमेरिका से क्यों किया लंदन पुलिस को फोन? गर्लफ्रेंड- एक्स बॉयफ्रेंड का झगड़ा थी वजह
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे को लंदन पुलिस को फोन करना पड़ा. क्योंकि उनकी एक दोस्त मुसीबत में फंस गई थी. इसलिए उन्हें जब कुछ नहीं सूझा तो उसने अमेरिका से लंदन पुलिस को कॉल लगा दिया. पुलिस को पता नहीं था कि कॉल करने वाला शख्स कौन है?

Aaj 22 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 22 जनवरी 2026, दिन- गुरुवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी तिथि , शतभिषा नक्षत्र दोपहर 14.27 बजे तक फिर पूर्व भाद्रपद नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.12 बजे से दोपहर 12.54 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 13.53 बजे से दोपहर 15.12 बजे तक, दिशा शूल- दक्षिण.










