
बिहार से केरल तक देश की बेटी ने चलाई 3306 KM साइकिल, दिया ये संदेश
AajTak
बिहार के नालंदा में रहने वाली अर्पणा सिन्हा ने ऐसा कमाल किया है, जिससे उसकी हर तरफ तारीफ हो रही है. अर्पणा ने करीब 3306 किलोमीटर की दूरी को साइकिल से 28 दिनों में पूरी कर इतिहास रच दिया.
बिहार के नालंदा में रहने वाली अर्पणा सिन्हा ने ऐसा कमाल किया है, जिससे उसकी हर तरफ तारीफ हो रही है. अर्पणा ने 'ग्रीन इंडिया' पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर बिहार से केरल तक की यात्रा साइकिल से पूरी की. इस दौरान उन्होंने करीब 3306 किलोमीटर की दूरी साइकिल से 28 दिनों में पूरी कर इतिहास रच दिया. अपर्णा सिन्हा के साथ इस मुहिम में उत्पल कांत भी शामिल थे. उनकी इस जबरदस्त कामयाबी को लेकर उनके बिहारशरीफ लौटने पर भव्य स्वागत किया गया. रेलवे स्टेशन पर जैसे ही अपर्णा और उत्पल कुमार पहुंचे तो लोगों ने उन्हें माला-फूल पहनाकर उनका अभिनंदन किया. उन्होंने 14 जुलाई को बिहारशरीफ के मेघी नगमा गांव से यात्रा की शुरुआत की थी. मंत्री श्रवण कुमार ने दोनों को हरी झंडी दिखाकर इस यात्रा के लिए रवाना किया था.
भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.











