
बिहार से केरल तक देश की बेटी ने चलाई 3306 KM साइकिल, दिया ये संदेश
AajTak
बिहार के नालंदा में रहने वाली अर्पणा सिन्हा ने ऐसा कमाल किया है, जिससे उसकी हर तरफ तारीफ हो रही है. अर्पणा ने करीब 3306 किलोमीटर की दूरी को साइकिल से 28 दिनों में पूरी कर इतिहास रच दिया.
बिहार के नालंदा में रहने वाली अर्पणा सिन्हा ने ऐसा कमाल किया है, जिससे उसकी हर तरफ तारीफ हो रही है. अर्पणा ने 'ग्रीन इंडिया' पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर बिहार से केरल तक की यात्रा साइकिल से पूरी की. इस दौरान उन्होंने करीब 3306 किलोमीटर की दूरी साइकिल से 28 दिनों में पूरी कर इतिहास रच दिया. अपर्णा सिन्हा के साथ इस मुहिम में उत्पल कांत भी शामिल थे. उनकी इस जबरदस्त कामयाबी को लेकर उनके बिहारशरीफ लौटने पर भव्य स्वागत किया गया. रेलवे स्टेशन पर जैसे ही अपर्णा और उत्पल कुमार पहुंचे तो लोगों ने उन्हें माला-फूल पहनाकर उनका अभिनंदन किया. उन्होंने 14 जुलाई को बिहारशरीफ के मेघी नगमा गांव से यात्रा की शुरुआत की थी. मंत्री श्रवण कुमार ने दोनों को हरी झंडी दिखाकर इस यात्रा के लिए रवाना किया था.More Related News

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












