
बिहार में BJP की 'वन मैन आर्मी' थे सुशील मोदी, लालू के संघर्ष के साथी, फिर बने सियासी विरोधी
AajTak
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने X पर पोस्ट करके सुशील मोदी के निधन की जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि 'बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यसभा सांसद श्री सुशील कुमार मोदी जी के निधन पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि. यह बिहार भाजपा के लिए अपूरणीय क्षति है.'
बिहार की राजनीति में बीजेपी का चेहरा रहे सुशील कुमार मोदी अब इस दुनिया में नहीं हैं. 72 साल के सुशील कुमार मोदी कैंसर से पीड़ित थे. बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने X पर पोस्ट करके उनके निधन की जानकारी दी. वह बिहार में बीजेपी का एक ऐसा चेहरा थे, जिनकी बदौलत बीजेपी की सियासत दशकों तक चमकती रही.
जब नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव के साथ महागठबंधन की सरकार बना ली, तब उसे तोड़कर वापस बीजेपी को सत्ता में लाने की धुरी सुशील मोदी ही रहे. उन्होंने लगातार एक के बाद एक 48 प्रेस कांफ्रेंस कर लालू यादव के परिवार को पूरी तरह एक्सपोज कर दिया.
यह भी पढ़ें- बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन, एम्स में चल रहा था कैंसर का इलाज
देश ने प्रखर वक्ता खो दिया- लालू
हालांकि, वह लालू प्रसाद यादव के राजनीतिक विरोधी थे, लेकिन जैसे ही सुशील मोदी के निधन की खबर मिली, राजद परिवार ने शोक संवेदना प्रकट की. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने 1974 आंदोलन के छात्र नेता रहे पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि हमने एक संघर्ष और आंदोलन का साथी को खो दिया है. इनकी कमी हमेशा महसूस करूंगा.
लालू प्रसाद यादव ने कहा कि साल 74 के आंदोलन में हम दोनों ने साथ में संघर्ष और आंदोलन करके अपनी पहचान बनाई थी. साथ ही हमारे साथ छात्र आंदोलन में हमारी टीम के सदस्य थे. लालू प्रसाद यादव ने कहा कि इनके निधन से राज्य अपूर्णीय क्षति हुई है और इनकी कमी हमेशा महसूस की जाएगी. देश ने एक प्रखर वक्ता और संघर्षों के बीच अपनी पहचान बनाने वाला नेता खो दिया है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.










