बिग बॉस के होस्ट को भी नहीं बख्शा, इन कंटेस्टेंट्स ने की सलमान से बहस
AajTak
ऐसे कई मौके आए जब नेशनल टेलीविजन पर होस्ट सलमान खान को कंटेस्टेंट्स की बदतमीजी झेलनी पड़ी. बिग बॉस के इन घरवालों ने होस्ट सलमान खान को भी नहीं बख्शा, वे सलमान खान से वीकेंड का वार में बहसबाजी करते दिखे. जानते हैं शो के ऐसे ही कंटेस्टेंट्स के बारे में.
बिग बॉस जैसे बड़े रियलिटी शो को होस्ट करने का खामियाजा कभी कभी सलमान खान को भी भुगतना पड़ता है. ऐसे कई मौके आए जब नेशनल टेलीविजन पर होस्ट सलमान खान को कंटेस्टेंट्स की बदतमीजी झेलनी पड़ी. बिग बॉस के इन घरवालों ने होस्ट सलमान खान को भी नहीं बख्शा, वे सलमान खान से वीकेंड का वार में बहसबाजी करते दिखे. जानते हैं शो के ऐसे ही कंटेस्टेंट्स के बारे में. जुबैर खान बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट जुबैर खान को सलमान खान ने लड़कियों से बदतमीजी और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर फटकार लगाई थी. गुस्से में सलमान खन ने जुबैर को कहा था कि वे उन्हें घर से बाहर निकलने के बाद कुत्ता बनाकर छोड़ेंगे. इसके बाद जुबैर एविक्ट हो गए थे और उन्होंने सलमान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.
'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.

रियल एस्टेट 'क्वीन' बनीं रिमी सेन, बॉलीवुड से दूरी पर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- आज भी सलमान-शाहरुख...
हंगामा और धूम फेम रिमी सेन ने बॉलीवुड छोड़ने की असली वजह बताई है. अब दुबई में रियल एस्टेट बिजनेस चला रहीं रिमी का बदला लुक भी चर्चा में है. इंडस्ट्री को मेल डॉमिनेटिंग बताते हुए उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में करियर ज्यादा लंबा नहीं होता, खासकर महिलाओं के लिए.











