बिग बॉस के होस्ट को भी नहीं बख्शा, इन कंटेस्टेंट्स ने की सलमान से बहस
AajTak
ऐसे कई मौके आए जब नेशनल टेलीविजन पर होस्ट सलमान खान को कंटेस्टेंट्स की बदतमीजी झेलनी पड़ी. बिग बॉस के इन घरवालों ने होस्ट सलमान खान को भी नहीं बख्शा, वे सलमान खान से वीकेंड का वार में बहसबाजी करते दिखे. जानते हैं शो के ऐसे ही कंटेस्टेंट्स के बारे में.
बिग बॉस जैसे बड़े रियलिटी शो को होस्ट करने का खामियाजा कभी कभी सलमान खान को भी भुगतना पड़ता है. ऐसे कई मौके आए जब नेशनल टेलीविजन पर होस्ट सलमान खान को कंटेस्टेंट्स की बदतमीजी झेलनी पड़ी. बिग बॉस के इन घरवालों ने होस्ट सलमान खान को भी नहीं बख्शा, वे सलमान खान से वीकेंड का वार में बहसबाजी करते दिखे. जानते हैं शो के ऐसे ही कंटेस्टेंट्स के बारे में. जुबैर खान बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट जुबैर खान को सलमान खान ने लड़कियों से बदतमीजी और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर फटकार लगाई थी. गुस्से में सलमान खन ने जुबैर को कहा था कि वे उन्हें घर से बाहर निकलने के बाद कुत्ता बनाकर छोड़ेंगे. इसके बाद जुबैर एविक्ट हो गए थे और उन्होंने सलमान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.
राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











