
फास्टैग में गड़बड़ी, टोल वसूली और घटिया सड़क निर्माण पर संसद की समिति ने जताई चिंता
AajTak
संसद की लोक लेखा समिति ने फास्टैग से जुड़े शुल्क में गड़बड़ी, टोल प्लाजा पर अधिक वसूली और घटिया सड़क निर्माण पर चिंता जताई है. समिति के अध्यक्ष केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हाल ही में केरल में हाईवे धंसने की घटना की जांच के लिए उच्चस्तरीय समिति भेजी जाएगी. समिति ने टोल प्रणाली की समीक्षा और सुधार की सिफारिश की है.
संसद की लोक लेखा समिति ने गुरुवार को टोल प्लाजा पर फास्टैग की खराब कार्यप्रणाली, अनावश्यक टोल वसूली और सड़कों की गुणवत्ता पर चिंता जताई है. समिति की बैठक में इन मुद्दों पर गंभीर चर्चा हुई. समिति के अध्यक्ष और कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने बताया कि हाल ही में केरल में एक राष्ट्रीय राजमार्ग धंसने की घटना को भी बैठक में उठाया गया. इस मामले की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति जल्द ही केरल जाएगी.
बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अध्यक्ष और परिवहन सचिव मौजूद थे. बैठक का मुख्य विषय था. सार्वजनिक बुनियादी ढांचे और सेवाओं पर लगने वाले शुल्क, उपयोगकर्ता शुल्क और टैरिफ से जुड़ी नीतियों की समीक्षा.
टोल वसूली और सड़कों की गुणवत्ता पर चिंता जताई
समिति के सूत्रों के अनुसार, सदस्यों ने सुझाव दिया कि टोल वसूली की प्रक्रिया को तार्किक बनाया जाए और इसकी निष्पक्ष ऑडिटिंग हो. फास्टैग के बावजूद टोल प्लाजा पर लंबी कतारों और अधिक शुल्क की समस्या लगातार सामने आ रही है.
टोल वसूली की प्रक्रिया को तार्किक बनाने पर विचार
परिवहन मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि एक नई योजना पर काम हो रहा है, जिसके तहत नियमित राजमार्ग उपयोगकर्ता साल में एक बार टोल का भुगतान कर सकेंगे. इससे बार-बार भुगतान की परेशानी कम होगी. समिति ने इन सुझावों को गंभीरता से लेते हुए भविष्य में जरूरी बदलावों की बात कही है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.










