
फरीदाबाद: एथलीट हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा, साथी खिलाड़ी ने सिर्फ इसलिए कर दी हत्या
AajTak
डीएलएफ इलाके में राज्य स्तरीय एथलीट प्रियांशु की हत्या कर दी गई थी. पुलिस जांच में अजय नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया है, जो बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी का रहने वाला है.
फरीदाबाद में मंगलवार रात हुई राज्य स्तरीय एथलीट प्रियांशु की हत्या मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. एथलीट के साथी खिलाड़ी ने ही उसकी चाकू से गोदकर उसकी हत्या की थी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए अजय नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. दरअसल, डीएलएफ इलाके में राज्य स्तरीय एथलीट प्रियांशु की हत्या कर दी गई थी. पुलिस जांच में अजय नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया है, जो बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी का रहने वाला है. 19 साल का अजय भी 100 और 200 मीटर की रेस का खिलाड़ी है, जबकि प्रियांशु 2000 मीटर की दौड़ की प्रैक्टिस किया करता था.
पुलिसे के मुताबिक हर्डल रेस लगाने के लिए खिलाड़ी एक विशेष उपकरण का इस्तेमाल करते हैं, इस उपकरण का प्रयोग करने को लेकर ही दोनों के बीच झगड़े की शुरुआत हुई थी, हालांकि ये बाद में शांत हो गया था. इसके बाद फिर दोनों का दोबारा झगड़ा हुआ. 30 अगस्त को आरोपी अपने साथ चाकू लेकर खेल परिसर में आया और प्रियदर्शिनी सभागार के बाहर प्रियांशु को चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक प्रियांशु बेहतरीन खिलाड़ी एथलीट था. हाल ही में हरियाणा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उसने तीन हज़ार मीटर रेस में रजत पदक जीता था. जून में उसे गोल्ड मेडल मिला था. इसके अलावा भी वह कई प्रतियोगिताएं जीत चुका था. जबकि आरोपी अजय का कोई खास रिकॉर्ड नहीं था और इसी के चलते वो प्रियांशु से नफ़रत करता था.
200 से अधिक प्रतियोगिता जीत चुका था मृतक
3000 व 5000 मीटर की दौड़ का खिलाड़ी था और 200 से ज्यादा प्रतियोगिताओं में मेडल जीत चुका था. परिजनों के मुताबिक पुलिस ने उन्हें बताया कि जब प्रियांशु अपनी साइकिल से घर लौट रहा था, तभी पीछे से किसी साइकिल पर सवार युवक ने उसे टक्कर मारी और फिर चाकुओं से उस पर हमला कर दिया था. 16 साल का प्रियांशु 12वीं कक्षा का छात्र था और देश के लिए ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना उसका सपना था. प्रियांशु का एक बड़ा व एक छोटा भाई है और उसके पिता ऑटो ड्राइवर हैं. प्रियांशु के पिता के मुताबिक वह पिछले तीन-चार दिन से बोल रहा था कि अब वह यहां प्रैक्टिस नहीं करेगा बल्कि प्रैक्टिस के लिए दिल्ली जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम जाया करेगा.

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.










