
प्रेग्नेंट DJ महिला ने 9 महीने तक छिपाकर रखा ये 'राज', वजह कर देगी हैरान!
AajTak
प्रेग्नेंट महिला ने 9 महीने तक बेबी बंप छिपाकर रखा, अपने इस सीक्रेट की भनक उन्होंने किसी को भी नहीं लगने दी. सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर महिला पेशे से डीजे हैं. दरअसल, बेबी बंप छिपाने का आइडिया उन्हें सहकर्मी पुरुषों से बातचीत के बाद आया. क्योंकि इन लोगों ने उन्हें बताया था कि प्रेग्नेंट महिलाओं को ज्यादा बुकिंग नहीं मिलती हैं.
प्रेग्नेंट महिला ने चौंकाने वाले राज का खुलासा किया है, महिला का दावा है कि उन्होंने 9 महीनों तक 'बेबी बंप' को छिपाकर रखा. महिला ने कहा कि कई पुरुष इस दौरान उनके साथ फ्लर्ट करते रहे, पर उन्हें भी प्रेग्नेंट होने की भनक तक नहीं लगी. महिला पेशे से डीजे और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर है.
जोडी वेस्टन (Jodie Weston) लंदन की रहने वाली हैं. उन्होंने बताया कि डीजे इंडस्ट्री से जुड़े पुरुषों ने बताया था कि इस करियर में सबसे खराब चीज जो महिलाओं के साथ होती है, वह है उनका प्रेग्नेंट हो जाना. ऐसे में प्रेग्नेंसी के दौरान उन्होंने अपना बेबी बंप छिपाकर रखा. यह उनका ऐसा सीक्रेट था, जिसके बारे में किसी को पता नहीं चला.
जोडी वेस्टन ने बताया कि पुरुष सहकर्मियों ने उनसे कहा था कि अगर किसी को यह पता चल जाए कि महिला प्रेग्नेंट है तो फिर डीजे की बुकिंग मिलना मुश्किल होता है. 29 साल की जोड़ी इस साल की शुरुआत में प्रेग्नेंट हो गई थीं. उन्होंने बीते 9 महीने 'टूटू, लेयर्ड ड्रेस और बड़ी जैकेट' पहनकर बिताए, ताकि किसी को भी उनका पेट (बेबी बंप) नजर ना आए. बेबी बंप को छिपाने वाली कई ड्रेसेज जोडी ने खरीदीं.
जोडी ने बताया कि पुरुष अब भी उनके साथ फ्लर्ट करते हैं. अगर उन्हें पता चल जाए कि वह प्रेग्नेंट हैं तो उनसे काफी दूर भाग जाएंगे, जोडी ने बताया कि पिछले 9 महीने काफी तनावपूर्ण रहे, लेकिन उन्होंने इस बात की भरसक कोशिश की कि किसी को भी उनकी प्रेग्नेंसी के बारे में पता ना चल पाए. जोडी ने कहा कि जो कुछ भी उन्होंने किया, वह सब उन्होंने अपने करियर के लिहाज से किया.
4 महीने के बाद पता चली प्रेग्नेंसी
जोडी को इस दौरान PCOS (Polycystic Ovary Syndrome) से भी जूझना पड़ा, इसमें महिलाओं के पीरियड्स अनियमित हो जाते हैं. जोडी ने बताया कि 4 महीनों के बाद ही उन्हें प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला. डीजे का काम करने के इतर जोडी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी हैं. लेकिन उनकी आमदनी डीजे के तौर पर ही होती है.

टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) ने दुनिया की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी 2026 की लिस्ट जारी कर दी है. इस रैंकिंग में भारत के IISc Bengaluru को टॉप 100 में जगह मिली है. THE की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, जहां अमेरिका और ब्रिटेन वैश्विक सूची में अपना दबदबा बनाए हुए हैं, वहीं 2026 के आंकड़ों से मालूम चलता है कि चीन कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग और फिजिक्स के क्षेत्र में अपनी मौजूदगी दर्ज कर रहा है.

ट्रंप के बेटे ने अमेरिका से क्यों किया लंदन पुलिस को फोन? गर्लफ्रेंड- एक्स बॉयफ्रेंड का झगड़ा थी वजह
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे को लंदन पुलिस को फोन करना पड़ा. क्योंकि उनकी एक दोस्त मुसीबत में फंस गई थी. इसलिए उन्हें जब कुछ नहीं सूझा तो उसने अमेरिका से लंदन पुलिस को कॉल लगा दिया. पुलिस को पता नहीं था कि कॉल करने वाला शख्स कौन है?

Aaj 22 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 22 जनवरी 2026, दिन- गुरुवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी तिथि , शतभिषा नक्षत्र दोपहर 14.27 बजे तक फिर पूर्व भाद्रपद नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.12 बजे से दोपहर 12.54 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 13.53 बजे से दोपहर 15.12 बजे तक, दिशा शूल- दक्षिण.










