
पाकिस्तान को एक और झटका! चिनाब नदी पर हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट को मिली रफ्तार, भारत ने जारी किया ग्लोबल टेंडर
AajTak
भारत की प्रमुख केंद्र-स्वामित्व वाली एजेंसी नेशनल हाइड्रोपावर कॉरपोरेशन (NHPC) ने 29 जुलाई को जम्मू और कश्मीर में चिनाब नदी पर 1,856 मेगावाट के सावलकोट हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट के लिए ग्लोबल टेंडर मांगे हैं. रामबन जिले के सिद्धू गांव के पास स्थित सावलकोट जलविद्युत परियोजना, 900 मेगावाट की बगलिहार परियोजना को पीछे छोड़ते हुए, जम्मू-कश्मीर की सबसे बड़ी जलविद्युत परियोजना बनने की ओर अग्रसर है.
सिंधु जल संधि (IWT) को स्थगित करने के कुछ महीनों बाद भारत अब चिनाब नदी पर लंबे समय से अटके हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट को पुनर्जीवित करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. इसकी परिकल्पना छह दशक पहले की गई थी, लेकिन पाकिस्तान के साथ इसी संधि के कारण यह परियोजना रुकी हुई थी. भारत ने एक ग्लोबल टेंडर जारी किया है, जो सिंधु जल प्रणाली पर उसकी रणनीति में एक निर्णायक बदलाव को दर्शाती है.
हाइड्रोपावर विकास के लिए भारत की प्रमुख केंद्र-स्वामित्व वाली एजेंसी नेशनल हाइड्रोपावर कॉरपोरेशन (NHPC) ने 29 जुलाई को जम्मू और कश्मीर में चिनाब नदी पर 1,856 मेगावाट के सावलकोट हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट के लिए ग्लोबल टेंडर मांगे हैं.
बता दें कि पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद अप्रैल में सिंधु जल संधि (IWT) के निलंबन के बाद भारत अब अपनी हाइड्रोपावर क्षमता को अधिकतम करने के लिए पश्चिमी नदी, जो पहले संधि के तहत पाकिस्तान को आवंटित थी, का पूरी तरह से इस्तेमाल करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.
सावलकोट हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट का विकास जुलाई में पर्यावरण मंत्रालय के पैनल द्वारा इसकी स्वीकृति और इसे राष्ट्रीय महत्व की परियोजना के रूप में नामित किए जाने के बाद हुआ है, जिससे एनएचपीसी 29 जुलाई को 200 करोड़ रुपये का टेंडर जारी कर सकी, जिससे लालफीताशाही कम हुई और निर्माण के लिए मंज़ूरी में तेजी आई.
सिंधु जल संधि के कारण रुका था काम

Delhi Traffic Advisory: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के दौरान दिल्ली के कई मार्गों पर ट्रैफिक प्रभावित रहेगा. दिल्ली में पुतिन का आज (शुक्रवार) मुख्य कार्यक्रम है. जिसकी वजह से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कुछ मार्गों से बचने की सलाह दी गई है.

पीएम मोदी से दोस्ती, ट्रंप टैरिफ और यूक्रेन जंग... पुतिन का पूरा Super Exclusive इंटरव्यू यहां पढ़ें
क्रेमलिन में 'आजतक' को दिए Super Exclusive इंटरव्यू में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने तमाम सवालों का बेबाकी से जवाब दिया. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. इसके अलावा पुतिन ने ट्रंप टैरिफ, यूक्रेन जंग समेत कई मुद्दों पर खुलकर बात की.

आजतक ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ ग्लोबल सुपर एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मोदी से दोस्ती, ट्रंप टैरिफ और यूक्रेन जंग पर खुलकर अपने विचार रखें. बातचीत के दौरान पुतिन ने भारत की जमकर तारीफ की. पुतिन ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी अगुवाई में भारत विदेशी दबाव में कभी नहीं आएगा. भारत के लोग गर्व कर सकते हैं कि उनका पीएम किसी के दबाव में नहीं आते हैं.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ आजतक की खास बातचीत में उन्होंने बताया कि कैसे रूस में gen z से जुड़ाव होता है. पुतिन ने कहा कि यह नया विषय नहीं है क्योंकि साहित्य और कला में हमेशा विरोधाभास होते रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि आज की युवा पीढ़ी की मानसिकता पर टेलीग्राम और फोन के माध्यम से काफी प्रभाव डाला जाता है. यह संवाद रूस की युवा मानसिकता और उनके माध्यमों की समझ को उजागर करता है जिससे बेहतर तरीके से जुड़ा जा सके.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन गुरुवार शाम दो दिन की भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे. यात्रा के दौरान पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. शुक्रवार को सम्मान समारोह, राजघाट पर श्रद्धांजलि, द्विपक्षीय बैठक और प्रेस बयान का कार्यक्रम तय है. दोनों देशों ने रक्षा, ऊर्जा और व्यापारिक सहयोग को बढ़ाने पर जोर दिया है.








