
'पहले मिहिर ने BMW से महिला को घसीटा, फिर कुचला...' मुंबई हिट एंड रन केस में बोली पुलिस
AajTak
मुंबई हिट एंड रन मामले में गिरफ्तार मिहिर शाह को कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस ने दुर्घटना का ब्यौरा देते हुए बताया कि कैसे महिला का शव 1.5 किलोमीटर तक घसीटा गया और फिर कार ने उसे फिर से कुचल दिया.
मुंबई हिट-एंड-रन मामले (Mumbai Hit and Run Case) में आरोपी मिहिर शाह (24) को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही उसके पिता राजेश को शिवसेना (शिंदे) ने उपनेता के पद से हटा दिया है. इस हादसे में 45 वर्षीय कावेरी नखवा की जान चली गई थी. पुलिस ने कोर्ट में अपनी रिमांड याचिका में कहा कि महिला के शव को कुछ दूर तक घसीटा गया और कार से उतारे जाने के बाद फिर से उस पर गाड़ी चढ़ा दी गई.
मिहिर शाह की हिरासत की मांग करने वाली याचिका में पुलिस ने कहा कि घटना रविवार सुबह करीब 5:25 बजे हुई. पुलिस रिमांड नोट के मुताबिक, मिहिर शाह BMW चला रहा था, जब उसकी टक्कर पीड़िता के स्कूटी से हुई. स्कूटी चला रही कावेरी नखवा को कार करीब 1.5 किलोमीटर तक घसीटती हुई ले गई और फिर बांद्रा वर्ली सी लिंक (BWSL) के पास जाकर रुकी.
पुलिस ने बताया कि मिहिर शाह और उसके ड्राइवर राजर्षि बिदावत ने कार की जांच की और फिर मिहिर ने घर फोन किया. इसके बाद सीट बदल ली. रिमांड याचिका में कहा गया है कि बिदावत ने गाड़ी संभाली और कार को पीछे मोड़ते वक्त कावेरी को कुचल दिया, जो कार से सड़क पर गिर गई थी.
यह भी पढ़ें: मुंबई हिट एंड रन केस में आरोपी मिहिर के पिता पर शिवसेना का एक्शन, छीनी पोस्ट
पुलिस के मुताबिक, पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया. मिहिर को मुंबई के पास विरार से गिरफ्तार किया गया. उसकी गिरफ्तारी के लिए मुंबई पुलिस ने 11 टीमें गठित कीं और लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया.
दुर्घटना के वक्त मिहिर के साथ मौजूद राजर्षि बिदावत अभी भी पुलिस हिरासत में है. इस बीच, मिहिर के पिता राजेश शाह को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उपनेता पद से बर्खास्त कर दिया. वो पालघर जिले से शिंदे सेना के नेता थे. हालांकि, शाह अभी भी शिवसेना के सदस्य हैं.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.










