पलभर में रोते-रोते खुशी से चीखने लगा ये फैन, सोशल मीडिया पर वायरल
AajTak
कोरोना काल के चलते कई ऐसे पब्लिक इवेंट्स और टूर्नामेंट्स हैं जो रद्द किए जा चुके हैं. हालांकि कोरोना गाइडलाइन्स फॉलो करते हुए यूरो कप जारी है. हाल ही में इस टूर्नामेंट के दौरान फुटबॉल की दीवानगी देखने को मिली जब महज कुछ सेकेंड्स में एक शख्स अपने रिएक्शन के चलते वायरल होने लगा.
कोरोना काल के चलते कई ऐसे पब्लिक इवेंट्स और टूर्नामेंट्स हैं जो रद्द किए जा चुके हैं. हालांकि, कोरोना गाइडलाइन्स फॉलो करते हुए यूरो कप जारी है. हाल ही में इस टूर्नामेंट के दौरान फुटबॉल की दीवानगी देखने को मिली जब महज कुछ सेकेंड्स में एक शख्स अपने रिएक्शन के चलते वायरल होने लगा. (फोटो क्रेडिट: getty images) फुटबॉल का मिनी विश्व कप कहे जाने वाले टूर्नामेंट यूरो कप में खिताब की प्रबल दावेदार फ्रांस की टीम का मुकाबला स्विट्जरलैंड टीम से था. स्विस टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए फ्रांस को पेनाल्टी शूटआउट में 5-4 से हरा दिया और स्विस फैंस को सेलेब्रेट करने का नायाब मौका दिया. (फोटो क्रेडिट: getty images) हालांकि, इस मैच में फ्रांस 3-1 से आगे चल रहा था लेकिन आखिरी 10 मिनटों में गेम पूरी तरह से बदल गया. पहले हैरिस सेफेरोविक ने गोल दागा और फिर मारियो गेवरानोविक ने 3-3 से बराबरी करा दी. मारियो ने 90 मिनट पूरा होने से महज कुछ सेकेंड्स पहले ये गोल दागा था. (फोटो क्रेडिट: getty images)More Related News

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.












