
पठान के भगवा बिकिनी कंट्रोवर्सी पर बोलीं आशा पारेख, 'हमारी सोच बहुत ही छोटी होती जा रही है'
AajTak
बॉलीवुड में कई दशकों से फैंस के दिलों पर राज करने वालीं आशा पारेख ने पठान फिल्म पर चल रही कंट्रोवर्सी पर अपनी राय रखी है. इसके अलावा बॉलीवुड दीवा हमसे अपने करियर और निजी जिंदगी पर ढेर सारी बातचीत करती हैं.
बॉलीवुड इंडस्ट्री में आशा पारेख न भूलने वाला नाम है. एक्टिंग के लिए अलावा आशा जी ने इंडस्ट्री में कई ऐसे काम किए हैं. उन्हीं की इन अचीवमेंट को ध्यान में रखते हुए एंटरटेनमेंट जगत के सबसे प्रेस्टिजियस अवॉर्ड दादा साहेब फाल्के से उन्हें इस साल नवाजा गया है. आशा जी हमसे अपने इस लंबी जर्नी पर दिल खोलकर बातचीत करती हैं.
कई जगह आपके नाम के आगे 'रिटायर' एक्ट्रेस लिखा जाता है. ये शब्द आपको परेशान नहीं करता?
-लोगों को कुछ निगेटिव व सेंसेशनल लिखना होता है, तो ऐसी चीजें होती रहती हैं. इसलिए मेरे नाम के आगे रिटायर लिखते हैं. मैं किससे कंपलेन करने जाऊं, मेरी कोई नहीं सुनता है. अब मैं हर किसी का मुंह तो जाकर बंद नहीं कर सकती हूं न. मैंने इतना कुछ इस इंडस्ट्री को दिया है, अगर बदले में ये भी मिलता है, तो मंजूर है. रही बात मेरी, मैं जिस तरह से लाइफ जीना चाहती हूं, उस पर फोकस करती हूं.
1952 से करियर की शुरूआत की है. पीछे मुड़कर देखती हैं, तो क्या सोचती हैं?
- अपनी इस जर्नी को देखती हूं, तो लगता है कि मैंने खोया बहुत कम..पाया बहुत ज्यादा है. मुझे लगता है कि मैंने अपनी जिंदगी में जो कुछ भी किया है, उसकी मुझे बहुत खुशी है. मैं तो यही दुआ करती हूं कि भगवान मुझे अगली जिंदगी दे, तो यही सबकुछ मिले. हां, मेरी गलतियों को हटाकर मैं वही आशा पारिख दोबारा जन्म लेना चाहूंगी.
कुछ गलतियों को ठीक करने की भी ख्वाहिश होती होगी?

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










