
पंजाब में जहरीली शराब से कई मौतें, मनजिंदर सिरसा ने AAP को घेरा
AajTak
पंजाब में जहरीली शराब के सेवन से लगभग 16 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और कई अस्पतालों में भरती हैं. इस मामले के बाद राजनीति भी तेज हो गई है. बीजेपी नेता मनजिंदर सिरसा ने AAP को घेरा. सिरसा ने दिल्ली शराब घोटाले से अमृतसर मामले को लिंक किया है. देखिए क्या बोले सिरसा.

आज का दंगल पश्चिम बंगाल में ईडी की कार्रवाई को लेकर हो रही सियासत पर है. 8 जनवरी को ईडी ने कोलकाता में आईपैक प्रमुख के घर और दफ्तर पर छापेमारी की थी. ईडी ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ने छापे में बरामद सारे दस्तावेज ये कहकर छीन लिये थे कि ये उनकी पार्टी के सीक्रेट्स हैं. ईडी ने कोर्ट में भी यही अर्जी दी कि ममता ने जांच से जुड़े सबूत छीन लिए. उनकी सीबीआई जांचं की जाए. ममता बनर्जी की पार्टी की ओर से किसी तीसरे शख्स ने खुद को अधिकृत बताते हुए अर्जी दी की कि ईडी ने जो जब्ती की है उसमें टीएमसी के सीक्रेट्स हैं, उन्हें सुरक्षित रखा जाए.

अमृतसर में एक बार फिर 10 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरी ई-मेल मिली है, जिससे हड़कंप मच गया है. ई-मेल में राष्ट्रीय गान को लेकर भड़काऊ संदेश भी लिखे गए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एसएसपी देहाती सुहैल मीर के अनुसार स्कूलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और हर पहलू से जांच जारी है.

पुलिस ने इमामों और धार्मिक संस्थानों से निजी और आर्थिक जानकारी मांगी है जिसे धार्मिक आजादी और सुरक्षा नीति के संदर्भ में विवादित माना जा रहा है. राजनीतिक नेताओं ने इसे मुसलमानों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई और सामूहिक संदेह की नीति बताया है. ये मामला घाटी में धार्मिक आजादी, भरोसे और सुरक्षा को लेकर एक बड़ी बहस का रूप ले चुका है.

बोरीवली ईस्ट के वार्ड नंबर 14 में चुनावी माहौल उस वक्त गरमा गया जब MNS ने भाजपा पर पैसे बांटने का आरोप लगाया. देर रात हंगामे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. MNS और भाजपा दोनों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए. वहीं, भाजपा उम्मीदवार सीमा शिंदे ने आरोप खारिज कर दिया. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.









