
ना कनेक्शन-ना दोस्त, होस्ट को भी लगाई खुलकर लताड़, किस स्ट्रैटेजी से BB OTT जीतीं दिव्या अग्रवाल?
AajTak
दिव्या की बिग बॉस ओटीटी की जर्नी की बात करें तो शो में उनका सफर बाकी कंटेस्टेंट्स के कंपेरिजन में काफी अलग रहा है. जहां बाकी कंटेस्टेंट्स एक दूसरे का साथ देकर गेम में आगे बढ़ते हुए नजर आए थे, तो वहीं दिव्या एक अकेली ऐसी कंटेस्टेंट थी, जो अकेली ही अपनी जंग लड़ती गईं. दिव्या को शो में ना तो कोई कनेक्शन मिला और ना ही कोई सच्चा दोस्त.
दिव्या अग्रवाल ने बिग बॉस ओटीटी के विनर का खिताब अपने नाम करके सच में ये साबित कर दिया है कि वो एक रियलिटी शो क्वीन हैं. शो में तो दिव्या को कई बार अपनी और गेम की तारीफ करते हुए देखा गया है, लेकिन कनेक्शन के शो में बिना कनेक्शन सर्वाइव करके ट्रॉफी जीतकर दिव्या ने सबको दिखा दिया है कि उन्हें गेम खेलना बखूबी आता है और उन्हें पता है कि यलिटी शोज में किस स्ट्रैटिजी को अपनाकर गेम में आगे बढ़ा जाता है.
दिव्या की बिग बॉस ओटीटी की जर्नी की बात करें तो शो में उनका सफर बाकी कंटेस्टेंट्स के कंपेरिजन में काफी अलग रहा है. जहां बाकी कंटेस्टेंट्स एक दूसरे का साथ देकर गेम में आगे बढ़ते हुए नजर आए थे, तो वहीं दिव्या एक अकेली ऐसी कंटेस्टेंट थी, जो अकेली ही अपनी जंग लड़ती गईं. दिव्या को शो में ना तो कोई कनेक्शन मिला और ना ही कोई सच्चा दोस्त.

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












