
नायर-कविता की मीटिंग, AAP के बड़े नेताओं के नाम... सिसोदिया पर सुनवाई में ED ने क्या-क्या कहा?
AajTak
दिल्ली आबकारी नीति मामले में शुक्रवार को कोर्ट में सुनवाई हुई और ईडी ने आरोपियों की पूरी कुंडली खोलकर रख दी. ईडी ने कोर्ट में बताया कि इस घोटाले की कई ब्रांच हैं, इनमें लोक सेवक, व्यवसायी और बिचौलिए और अन्य शामिल हैं. साउथ ग्रुप के प्रमुख लोगों के बीच विजय नायर को रिश्वत का भुगतान किया गया.
दिल्ली में आबकारी नीति मामले में आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया समेत अन्य पर जांच एजेंसियों का शिकंजा कसता जा रहा है. शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली की कोर्ट में कथित घोटाले से संबंधित आरोपियों के बारे में सिलसिलेवार जानकारियां दीं. इसके साथ ही घोटाले में आरोपियों की भूमिका के बारे में भी बताया. ईडी ने कहा कि पैसों को लेकर विजय नायर ही कर्ताधर्ता था और वही कोऑर्डिनेट कर रहा था. उसने तेलंगाना के सीएम केसीआर की बेटी और बीआरएस नेता के कविता को पैसे के लिए कहा था.
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने के कविता को शनिवार को आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है. इससे पहले कोर्ट ने 9 मार्च की तारीख दी थी, लेकिन कविता की तरफ से वक्त मांगा गया था. वहीं, आबकारी नीति मामले में ईडी ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की है.
नायर और कविता की मुलाकात का किया खुलासा
इस मामले में शुक्रवार को दिल्ली की कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान ईडी ने सिसोदिया समेत अन्य नेताओं की संलिप्तता के बारे में भी पुख्ता दावा किया. ईडी ने कोर्ट में बताया कि बुच्ची बाबू के बयान से खुलासा हुआ कि के कविता की विजय नायर से कैसे मुलाकात हुई? के कविता ने दिल्ली में गौरी अपार्टमेंट और हैदराबाद में कोहिनूर में मुलाकात की. इसके साथ ही हैदराबाद से दिल्ली में कैसे पैसे ट्रांसफर किए गए हैं, ये बात की भी पुख्ता जानकारी हुई है.
साउथ ग्रुप ने नायर को पैसे का भुगतान किया
ईडी ने कोर्ट में यह भी बताया कि आबकारी नीति घोटाले की कई ब्रांच हैं, इनमें लोक सेवक, व्यवसायी और बिचौलिए और अन्य शामिल हैं. साउथ ग्रुप के प्रमुख लोगों के बीच विजय नायर को रिश्वत का भुगतान किया गया. ये साजिश नायर और के कविता समेत साउथ ग्रुप के अन्य लोगों द्वारा रची गई थी.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.










