
नाम शाहिद, 5 घरों में पहले भी लगा चुका था सेंध... सैफ पर हमले में गिरफ्तार शख्स की सामने आई पहचान
AajTak
सैफ अली खान को 6 बार चाकू मारकर घायल करने वाले संदिग्ध की पहचान सामने आ गई है. संदिग्ध आरोपी का नाम शाहिद बताया जा रहा है. मुंबई पुलिस फिलहाल शाहिद से पूछताछ कर रही है. मुंबई के तारदेव पुलिस स्टेशन की टीम ने उसे फॉकलैंड रोड, गिरगांव से हिरासत में लिया है.
सैफ अली खान को 6 बार चाकू मारकर घायल करने वाले संदिग्ध की पहचान सामने आ गई है. संदिग्ध आरोपी का नाम शाहिद बताया जा रहा है. मुंबई पुलिस फिलहाल शाहिद से पूछताछ कर रही है. मुंबई के तारदेव पुलिस स्टेशन की टीम ने उसे फॉकलैंड रोड, गिरगांव से हिरासत में लिया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक शाहिद पर पहले से 4-5 हाउस ब्रेकिंग के मामले दर्ज है. हालांकि, अभी पुलिस इस बात को कंफर्म नहीं कर रही है कि शाहिद वही शख्स है, जिसने सैफ अली खान पर हमला किया. पुलिस फिलहाल उसे संदिग्ध मानकर ही उससे पूछताछ कर रही है.
चाकू से एक्टर सैफ पर किए थे 6 वार
दरअसल, बुधवार (15 जनवरी) रात 2 बजे एक्टर सैफ अली खान के घर पर चोर घुस गया. चोर के साथ सैफ के बच्चों की नैनी की बहस हुई. खटका लगने पर सैफ अली खान जागे और अपने परिवार को बचाने के लिए चोर के साथ उनकी हाथापाई हो गई. चोर ने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया और एक के बाद एक 6 बार वार किए.
सर्जरी के जरिए बाहर निकाला चाकू
चाकू के 6 वार में से 2 जख्म काफी गहरे थे. ये दोनों जख्म रीढ़ की हड्डी और गर्दन के पास लगे हैं. बताया जा रहा है कि सैफ की स्पाइन (रीढ़) में लगने के बाद चाकू का 2.5 इंच हिस्सा टूट गया और अंदर ही धंसा रह गया. इस हिस्से को ही सर्जरी करके डॉक्टरों ने बॉडी से बाहर निकाल दिया है.

दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस पार्टी ने वोट चोरी और ईवीएम में कथित गड़बड़ी के विरोध में बड़ी रैली आयोजित की. इस रैली में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे जैसे वरिष्ठ नेता शामिल हुए. पार्टी ने देशभर से 5 करोड़ 50 लाख से अधिक हस्ताक्षर एकत्रित किए, जिन्हें प्रदर्शन स्थल पर रखा गया.

बीजेपी ने बिहार के युवा नेता और सड़क निर्माण मंत्री नितिन नवीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है. यह निर्णय लंबे विचार और कार्यकर्ताओं के समर्थन के बाद लिया गया है. नितिन नवीन पटना के बांकीपुर से विधायक हैं और भारतीय युवा जनता मोर्चा के पूर्व महासचिव भी रह चुके हैं. इस मौके पर पटना बीजेपी दफ्तर से जश्न की तस्वीरें सामने आई हैं.

नितिन नवीन को भारतीय जनता पार्टी का नया कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है और वे दिल्ली बीजेपी मुख्यालय पहुंचे जहां उनका सम्मान और स्वागत किया गया. नितिन नवीन 45 वर्ष के युवराज हैं, जो भाजपा के इतिहास में सबसे युवा कार्यकारी अध्यक्ष बने हैं. इनके कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी में उम्मीदें बढ़ गई हैं कि वे आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों में भाजपा का नेतृत्व करेंगे.










